मुंबई:- शिवसेना (Shiv Sena) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की पत्नी वर्षा राउत (Varsha Raut) सोमवार को मुंबई के प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंची थी. जहां पर उनसे तकरीबन 3 घंटे पूछताछ की गई. जिसके बाद वर्षा राउत ईडी की दफ्तर से निकलकर अपने घर के लिए रवाना हो गईं. इससे पहले वर्षा राउत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से समन जारी किया गया था. लेकिन वर्षा राउत उस दौरान ईडी के दफ्तर नहीं पहुंची. जिसके बाद सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया था. सांसद संजय राउत ने कहा था, मेरे परिवार को ईडी का नोटिस मिलने की खबर के बाद 'गोदी मीडिया' के साथ कई छोटे कमल खिल रहे हैं, मेरे परिवार का नाम गलत इरादे से पीएमसी और एचडीआईएल घोटाले से जोड़ा गया है.
बता दें कि ईडी ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक जालसाजी मामले में गिरफ्तार एक आरोपी प्रवीण राउत के खाते से धन के कथित हस्तांतरण के मामले में वर्षा राउत को तलब किया था. केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि प्रवीण राउत ने कर्ज के नाम पर बैंक से 95 करोड़ रुपये का गबन किया. इसमें से 1.6 करोड़ रुपये उन्होंने अपनी पत्नी माधुरी को दिए जिन्होंने आगे ब्याज मुक्त कर्ज के तौर पर दो बार वर्षा राउत को 55 लाख रुपये दिए. महाराष्ट्र में अप्रैल-मई में होंगी एचएससी-एसएससी बोर्ड परीक्षाएं.
ANI का ट्वीट:-
Maharashtra: Varsha Raut, wife of Shiv Sena MP Sanjay Raut has left Enforcement Directorate office in Mumbai.
She was summoned by ED in connection with PMC Bank scam case https://t.co/2dU1srIZEC
— ANI (@ANI) January 4, 2021
गौरतलब हो कि प्रवीण राउत हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) की सहायक कंपनी गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन के निदेशकों में शामिल थे. पीएमसी बैंक से अवैध तरीके से कर्ज लेने के लिए एचडीआईएल के निदेशकों के साथ प्रवीण को गिरफ्तार किया गया था. पिछले साल अक्टूबर में हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर (एचडीआईएल) , उसके प्रवर्तकों राकेश कुमार वाधवान, उनके बेटे सारंग वाधवान, उसके पूर्व अध्यक्ष वरियम सिंह और पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था.