बीजेपी-शिवसेना के तनातनी पर बोले आदित्य ठाकरे, सरकार के गठन पर अंतिम फैसला उद्धव ठाकरे करेंगे
आदित्य ठाकरे (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर खींचतान के बीच शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने गुरुवार शाम को कहा कि सरकार गठन में देरी अच्छी नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) से वार्ता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की भाजपा से कोई बातचीत नहीं हुई है. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके पिता व सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सरकार के गठन पर अंतिम फैसला लेंगे. आदित्य ठाकरे, राज्यपाल बी. एस. कोश्यारी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने 'किसानों के मुद्दों पर चर्चा की.'

वहीं आज मातोश्री में शिवसेना विधायकों की एक बैठक हुई. जहां पर एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुनाव गया. बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर तकरार चल रहा है. शिवसेना चाहती है कि 50- 50 फार्मूले के तहत महाराष्ट्र में शिवसेना को ढाई- ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद मिलें. जो बीजेपी को मंजूर नहीं है. बीजेपी शिवसेना को कुछ अहम मंत्रालय पद को देकर ही राजी करना चाहती है.