महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने कहा- गठबंधन BJP ने तोड़ा, हमने नहीं, कांग्रेस-NCP से आगे की बातचीत करेंगे

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद राजनीतिक दलों की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का सिलसिला जारी है. कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य मंगलवार रात को मीडिया के सामने आए.

उद्धव ठाकरे और आदित्य (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में राष्ट्रपति शासन (President's Rule) लागू होने के बाद राजनीतिक दलों की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का सिलसिला जारी है. कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और उनके बेटे आदित्य मंगलवार रात को मीडिया के सामने आए. उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्यपाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र में सरकार बनाने से इनकार कर दिया. राज्यपाल द्वारा अगले दिन हमें निमंत्रण दिया गया. हमें केवल 24 घंटे का समय दिया गया लेकिन हमें 48 घंटे की आवश्यकता थी और उन्होंने हमें इतना वक्त नहीं दिया.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि सोमवार को हमने औपचारिक रूप से कांग्रेस-एनसीपी से सरकार बनाने के लिए उनके समर्थन का अनुरोध किया. हमें 48 घंटे चाहिए थे, लेकिन राज्यपाल ने हमें समय नहीं दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी-शिवसेना कई सालों तक एक साथ थे, लेकिन अब शिवसेना को कांग्रेस-एनसीपी के साथ जाना है. हम दोनों के साथ आगे की बातचीत करेंगे. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: शिवसेना को समर्थन पर शरद पवार ने कहा- हमें कोई जल्दबाजी नहीं, कांग्रेस के साथ चर्चा के बाद फैसला लेंगे.

देखें वीडियो-

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं अरविंद सावंत को धन्यवाद देना चाहता हूं, कई लोगों को मंत्री पद की लालसा होती है, लेकिन वे ऐसे नहीं है. उन पर गर्व है. उद्धव ठाकरे से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या बीजेपी का विकल्प पूरी तरह से समाप्त हो गया है? तो उन्होंने कहा कि आपको क्यों इतनी जल्दबाजी है. राजनीति है. छह महीने दिए हैं न माननीय राज्यपाल महोदय जी ने.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन हमनें नहीं तोड़ा, बल्कि उन्होंने इसे तोड़ा. मैं तो लोकसभा के पहले भी अलग जा रहा था. बीजेपी सामने से आई. मैंने भी उनकी भावना का आदर-सम्मान किया और तब जब पूरे देश में माहौल था कि बीजेपी की सरकार नहीं आएगी, ज्यादा से ज्यादा 210-220 सीटें आएगी और उस अंधेरे में मैं उनके साथ गया था. उन्होंने कहा कि जो बात उस वक्त तय हुई थी, उस पर बीजेपी अमल करे, ये हमारी मांग थी.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के बंटवारे पर चुनावों से पहले ही फैसला हो गया था लेकिन बीजेपी ने झूठ बोला और मुझे एक झूठा व्यक्ति बना दिया. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने पहली बार कांग्रेस-एनसीपी से सोमवार को संपर्क किया था, जिससे बीजेपी का यह आरोप खारिज हो जाता है कि शिवसेना चुनाव परिणाम आने के बाद से ही इन दो दलों के संपर्क में थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी की तरह शिवसेना को भी न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर स्पष्टता की जरूरत है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\