Maharashtra: एकनाथ शिंदे होंगे कैबिनेट का ह‍िस्‍सा? उपमुख्यमंत्री बनने पर सस्पेंस जारी

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने सीएम पद के लिए मेरा नाम आगे बढ़ाया. मैंने शिंदे से गुजारिश की है कि वह सरकार का हिस्सा रहें. हमें उनसे सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है. हम मिलकर सरकार चलाएंगे. लोगों से किए वादे पूरे किए जाएंगे.'

Eknath Shide, Devendra Fadnavis | PTI

मुंबई: महाराष्‍ट्र में बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को मुख्‍यमंत्री के रूप चुन ल‍िया गया है. उन्‍होंने राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर द‍िया है. इस बीच सभी की नजरें एकनाथ शिंदे पर है. क्‍या शिंदे देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का ह‍िस्‍सा होंगे? क्‍या वे उपमुख्‍यमंत्री का पद स्वीकार करेंगे? वहीं देवेंद्र फडणवीस के बयान से इसकी चर्चा तेज हो गई है. दावा पेश करने के बाद उन्‍होंने कहा क‍ि मुझे भरोसा है क‍ि एकनाथ शिंदे हमारी सरकार का ह‍िस्‍सा होंगे. मंत्र‍ियों के नाम शपथग्रहण से पहले फाइनल हो जाएंगे.

सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद फडणवीस, शिंदे और अजित पवार ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सीएम का पद टेक्निकल है, लेकिन वे तीनों (फडणवीस, शिंदे और अजित) मिलकर फैसला लेंगे.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने सीएम पद के लिए मेरा नाम आगे बढ़ाया. मैंने शिंदे से गुजारिश की है कि वह सरकार का हिस्सा रहें. हमें उनसे सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है. हम मिलकर सरकार चलाएंगे. लोगों से किए वादे पूरे किए जाएंगे.'

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस के चुने जाने के तुरंत बाद बुधवार को दूसरे उपमुख्यमंत्री के पद को लेकर सस्पेंस जारी रहा. गुरुवार को अजित पवार फडणवीस के डिप्टी के तौर पर शपथ लेने वाले हैं, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री की भूमिका स्वीकार करेंगे या नहीं.

इससे पहले शिंदे गुट के नेता उदय सामंत के बयान से सस्‍पेंस बढ़ गया है. सामंत ने कहा, पार्टी नेताओं की मांग है क‍ि एकनाथ शिंदे शपथ ग्रहण करें, ये हमारी ज‍िद है और उन्‍हें ज‍िद स्‍वीकार करनी चाहिए. उदय सामंत ने ये भी कहा कि एकनाथ शिंदे कैबिनेट में रहें यह सिर्फ हमारी ही इच्छा नहीं है, बल्कि आम शिवसैनिकों की भी इच्छा है. हमें भरोसा है क‍ि वे हमारी मांग मानेंगे.

Share Now

\