शिरडी (महाराष्ट्र), 30 अक्टूबर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जीजा और व्यवसायी रॉबर्ट वाद्रा ने रविवार को यहां कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से देश में बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि हजारों लोग इससे जुड़ रहे हैं और उन्हें भविष्य की उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं. Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत 3 पर लगा गैंगस्टर एक्ट, प्रॉपर्टी होगी कुर्क
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी शहर में प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए आए वाद्रा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की सोच आध्यात्मिक नेता (साईं बाबा) के समान है, जिन्होंने एकता का प्रचार किया, हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं कहा.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी कई जगहों पर जा रहे हैं और हजारों लोगों से मिल रहे हैं. ये लोग बड़ी संख्या में उनसे जुड़ रहे हैं. भविष्य में बदलाव आएगा क्योंकि राहुल गांधी लोगों के लिए नयी उम्मीद बनकर उभरे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार (केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली) हमारी विफलताओं के बारे में बात करेगी. वे पार्टी (कांग्रेस) का मजाक उड़ाएंगे, लेकिन राहुल, प्रियंका (गांधी वाद्रा) नहीं रुकेंगे. हम लोगों के बीच हैं और उनके लिए एकजुट होकर काम करेंगे.’’
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को लोगों का अपार प्यार मिल रहा है और नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) जनता की मदद करने का प्रयास करेंगे.
पुरानी प्रतिष्ठित पार्टी छोड़ने की सोच रखने वालों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जो छोड़ना चाहते हैं वे जा सकते हैं, लेकिन जो रहेंगे वे सोनिया गांधी के बलिदान और राहुल एवं प्रियंका के प्रयासों को समझेंगे.’’
वाद्रा ने यहां मंदिर में पूजा करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि साईं बाबा ने एकता का संदेश दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा वक्त में हमारा देश बहुत संकट का सामना कर रहा है. राहुल गांधी की सोच साईं बाबा के समान है. आशा है कि उन्हें आशीर्वाद (संत का) मिलेगा.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)