Maharashtra Portfolio: अजित पवार को मिली वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी, NCP को मिले ये बड़े विभाग

महाराष्ट्र में हो रहे राजनीतिक हलचल की चर्चा राज्य के साथ-साथ पूरे देश में है. राजनीतिक गलियारों में अजित पवार के द्वारा लिया गया कदम चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच अजित पवार (Ajit Pawar) को राज्य के वित्त मंत्री का पदभार दिया गया है.

Ajit Pawar | Photo: PTI

मुंबई: महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घमासान की चर्चा राज्य के साथ-साथ पूरे देश में है. राजनीतिक गलियारों में अजित पवार के द्वारा लिया गया कदम चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच अजित पवार (Ajit Pawar) को राज्य के वित्त मंत्री का पदभार दिया गया है. इससे पहले यह पद राज्य के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के पास था. अब राज्य के नए वित्त मंत्री अजित पवार हैं जिन्होंने रविवार (2 जुलाई) को राज्य के उप मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. महा विकास अघाड़ी सरकार में भी वित्त विभाग अजित पवार के पास था.

महाराष्ट्र में अजित पवार के साथ उनके 8 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली थी, जिसके बाद अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया था. इसे लेकर पिछले कई दिनों से माथापच्ची जारी थी. शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजित गुट) और बीजेपी में कई बैठकों के दौर के बाद अब राज्य में विभागों का बंटवारा हुआ है.

एनसीपी के मंत्रियों के विभाग 

अजित पवार- अर्थ मंत्री

दिलीपराव वळसे-पाटील – सहकार

धनंजय मुंडे - कृषि मंत्री

छगन भुजबळ – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण

हसन मुश्रीफ – चिकित्सा शिक्षा एवं विशेष सहायता

धर्मरावबाबा भगवंतराव आत्राम – खाद्य एवं औषधि प्रशासन

अदिती तटकरे – महिला व बालविकासअनिल पाटील – मदत पुनर्वसन, आपत्ती व्यवस्थापन

संजय बनसोडे- खेल

इससे पहले एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस और अजित पवार के बीच कैबिनेट विस्तार और विभागों के बंटवारे पर हुई कई बैठकें बेनतीजा रही. अजित पवार वित्त मंत्रालय की अपनी मांग पर अड़े हुए थे. महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे को लेकर चल रही बहस के बीच डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे. बताया गया कि गृहमंत्री अमित शाह से हुई इस मुलाकात में आगे की कानूनी लड़ाई पर चर्चा की गई.

एनसीपी नेता अजित पवार 2 जुलाई को 8 विधायकों के साथ एनडीए में शामिल हो गए. उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. शिवसेना-बीजेपी सरकार का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं, जबकि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री हैं. अजित पवार राज्य के दूसरे उप मुख्यमंत्री हैं.

Share Now

\