बीजेपी ने पालघर में शिवसेना को शिकस्त दी है. बीजेपी के राजेंद्र गावित ने करीब 30000 वोटों से जीत दर्ज की है.
Maharashtra Palghar by poll election results Live News update: पालघर उपचुनाव में बीजेपी के राजेंद्र गावित जीते
सोमवार को हुए पालघर और भंडारा-गोंदिया उपचुनाव के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी के बाद जमकर बवाल मचा. जांच के बाद चुनाव आयोग ने भंडारा-गोंदिया के 49 मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के आदेश दिये थे.
सोमवार को हुए पालघर और भंडारा-गोंदिया उपचुनाव के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी के बाद जमकर बवाल मचा. जांच के बाद चुनाव आयोग ने भंडारा-गोंदिया के 49 मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के आदेश दिये थे. सुबह से ही तकनीकी खराबी की शिकायते मिलने के बाद इन सीटों पर बीजेपी द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर सभी विपक्षी दलों एवं सत्तारूढ़ शिवसेना ने चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर विरोध किया था.
आदिवासियों के लिए सुरक्षित लोकसभा की पालघर सीट पर बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने है. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों ने सारी सीमाए लांघते हुए एक दूसरे पर जमकर हमला बोला था. बीजेपी के दिवंगत सांसद चिंतामण वनगा के निधन के कारण पालघर सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
भंडारा-गोंदिया से भाजपा सांसद नाना पाटोले संसद और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र देकर इस वर्ष की शुरूआत में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इस वजह से इस यह सीट खाली हुई थी. इसके अलावा महाराष्ट्र की पलूस कडेगांव विधानसभा सीट के लिए भी वोटिंग हो रही है। यह सीट कांग्रेस विधायक पतंगराव कदम के निधन से खाली हुई है.