बीजेपी ने पालघर में शिवसेना को शिकस्त दी है. बीजेपी के राजेंद्र गावित ने करीब 30000 वोटों से जीत दर्ज की है.
राजेंद्र गावित (बीजेपी) - 263683श्रीनिवास वनगा (शिवसेना) - 237207 दामोदर शिंगडा (कांग्रेस) - 46861
बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गावित ने लगातार अपनी बढ़त बरकरार रखी है. गावित लगभग 20000 वोटों से आगे चल रहे है.
बीजेपी सांसद चिंतामन वंगा के निधन के बाद पालघर की सीट खाली हुई थी
राजेंद्र गावित (बीजेपी)- 35000बळीराम जाधव (बविआ) – 30000श्रीनिवास वनगा (शिवसेना) – 26000दामू शिंगडा (कांग्रेस) - 9000
पालघर लोकसभा सीट के दूसरे चरण में भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी के राजेंद्र गावित को 23271 वोट और श्रीनिवास को 18505 वोट अब तक मिले हैं।
पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी फिर से आगे हो गई है. यहां बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित ने 11,236 वोटों से बढ़त बना ली है.
शुरुवाती जानकारी के अनुसार राजेंद्र गावित (भाजपा)- 11236, बळीराम जाधव (बविआ) – 11090 श्रीनिवास वनगा (शिवसेना) - 8190 को वोट मिले है. शिवसेना को तगड़ा झटका लगा है.
सोमवार को हुए पालघर और भंडारा-गोंदिया उपचुनाव के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी के बाद जमकर बवाल मचा. जांच के बाद चुनाव आयोग ने भंडारा-गोंदिया के 49 मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के आदेश दिये थे. सुबह से ही तकनीकी खराबी की शिकायते मिलने के बाद इन सीटों पर बीजेपी द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर सभी विपक्षी दलों एवं सत्तारूढ़ शिवसेना ने चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर विरोध किया था.
आदिवासियों के लिए सुरक्षित लोकसभा की पालघर सीट पर बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने है. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों ने सारी सीमाए लांघते हुए एक दूसरे पर जमकर हमला बोला था. बीजेपी के दिवंगत सांसद चिंतामण वनगा के निधन के कारण पालघर सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
भंडारा-गोंदिया से भाजपा सांसद नाना पाटोले संसद और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र देकर इस वर्ष की शुरूआत में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इस वजह से इस यह सीट खाली हुई थी. इसके अलावा महाराष्ट्र की पलूस कडेगांव विधानसभा सीट के लिए भी वोटिंग हो रही है। यह सीट कांग्रेस विधायक पतंगराव कदम के निधन से खाली हुई है.