Supriya Sule on PM Modi: शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले आई कांग्रेस के समर्थन, पीएम मोदी पर किया पलटवार
NCP सांसद सुप्रिया सुले (Photo Credit : Twitter)

7 फरवरी: शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए भाषण पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा "पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने महाराष्ट्र को कोरोना फैलाने (Spreading Corona) वाले राज्य बताया, मैं उनके इस बयान को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मानती हूं. उन्होंने महाराष्ट्र (Maharashtra) को लेकर अप्रत्याशित बयान दिया, जिससे सभी हैरान थे उन्होंने महाराष्ट्र के बारे में ऐसा क्यों कहा ये मुझे नहीं पता, लेकिन इससे मुझे बेहद तकलीफ हुई है". 'Suno Kejriwal', 'Suno Yogi': आधी रात को योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल में छिड़ा ‘ट्वीट वॉर’, इस वजह से भीड़ गए दो राज्यों के मुख्यमंत्री

सांसद सुप्रिया सुले ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा प्रधानमंत्री किसी एक दल के नहीं होते हैं, वे सिर्फ भाजपा के नहीं हैं, वे पूरे देश के पीएम हैं. किसी राज्य के बारे में ऐसा बयान देना किसी प्रधानमंत्री के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. महाराष्ट्र ने बीजेपी (BJP) को 18 सांसद दिए हैं. सुप्रिया सुले ने कहा कि ये उन सांसद और महाराष्ट्र की जनता और मतदाताओं का अपमान है. मुंबई की अहमियत को कम करने की लगातार कोशिश की जा रही है.

आगे उन्होंने कहा " केंद्र सरकार को महाराष्ट्र सरकार पर कोरोना फैलाने वाला राज्य होने का आरोप लगाते हुए कम से कम आंकड़ों की जांच तो करनी चाहिए थी. महाराष्ट्र एसटी, टेंपो, ट्रक जैसे सड़क परिवहन प्रदान कर सकता है. कोरोना काल में सबसे अधिक श्रमिक ट्रेनें गुजरात राज्य से होकर चलीं. केंद्र सरकार द्वारा श्रमिक ट्रेनें प्रदान की गईं. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस का उस वक्त का ट्वीट आप देख सकते हैं कि किस राज्य को कितनी ट्रेनें मिली? सुप्रिया सुले ने कहा  "उस समय उन्हें (केंद्र सरकार) को यह कहते हुए गर्व होता था कि महाराष्ट्र को कितनी ट्रेनें दी गई"

शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपनी जिम्मेदारी समझने की बजाए दूसरों पर दोष मढ़ रहे हैं. ये शर्मनाक है. पैनडेमिक एक्ट के तहत ये केंद्र सरकार की जिम्मेदारी थी, राज्य सरकारों की नहीं.

पीएम मोदी ने ऐसा क्या बोला, जिस पर मचा है बवाल

सोमवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया. इस उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. साथ ही दिल्ली और महाराष्ट्र की सरकारों को कोरोना काल में यूपी, बिहार और उत्तराखंड जैसे राज्यों में कोरोना फैलाने का जिम्मेदार बताया. उनके इस बयान पर विपक्ष की लगातार तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.