उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, ये बीजेपी के खात्मे की शुरूआत: NCP नेता नवाब मलिक
नवाब मलिक (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई. महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) और अजित पवार (Ajit Pawar) के इस्तीफे के बाद सूबे में जारी सियासी ड्रामा खत्म होता दिख रहा है तो दूसरी तरफ बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. राज्य में सरकार बनाने को लेकर एनसीपी विधायक और प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि शरद पवार (Sharad Pawar) ने पहले ही साफ कर दिया है कि हमारे नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ही होंगे. जानकारी के लिए बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कल यानि बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात और एनसीपी नेता जयंत पाटिल (Jayant Patil) डिप्टी सीएम बनेंगे.

एनसीपी विधायक नवाब मलिक (NCP MLA Nawab Malik) ने आगे कहा कि हमारा गठबंधन लंबे समय तक चलेगा. ये बीजेपी के अंत की शुरुआत है, बीजेपी बहुत अहंकारी हो चुकी है. इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि उद्धव ठाकरे राज्य के सीएम होंगे. वे इसके लिए तैयार हैं. यह भी पढ़े-ठाकरे परिवार का नया अध्याय होगा शुरू, कभी रिमोट से सत्ता चलाने वाले बालासाहेब के बेटे उद्धव बनेंगे महाराष्ट्र के CM

नवाब मलिक बोले-उद्धव होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री

बता दें कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) परिवार के पहले ऐसे सदस्य होंगे जो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. साथ ही उद्धव ठाकरे ने कोई चुनाव भी नहीं लड़ा है.

गौरतलब है कि आज एनसीपी चीफ शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने राज्य के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अचानक 23 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दे दिया था. जिसके बाद उसी दिन देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. लेकिन करीब 80 घंटों के भीतर ही देवेंद्र फडणवीस की सरकार गिर गई.