महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार शाम राष्ट्रपति शासन (President's Rule) लगने के बाद कांग्रेस-एनसीपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और फिर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) मीडिया के सामने आए. फिर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा, 'राष्ट्रपति शासन दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हमें उम्मीद है कि महाराष्ट्र को जल्द ही एक स्थिर सरकार (Stable Government) मिलेगी.' इसके बाद बीजेपी नेता नारायण राणे (Narayan Rane) ने कहा कि हमारी पार्टी सरकार बनाने की कोशिश करेगी. देवेंद्र फडणवीस इस दिशा में सभी प्रयास कर रहे हैं.
नारायण राणे ने कहा कि मुझे लगता है कि एनसीपी-कांग्रेस (NCP-Congress) शिवसेना को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है. नारायण राणे से जब यह सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस-एनसीपी के नेता उनके संपर्क में हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता. मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मैं सरकार बनाने में मदद करने की कोशिश कर रहा हूं. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने कहा- गठबंधन BJP ने तोड़ा, हमने नहीं, कांग्रेस-NCP से आगे की बातचीत करेंगे.
BJP leader Sudhir Mugantiwar: This is Rane Sahab's personal opinion. There was no discussion held on this issue in the BJP core committee meeting. https://t.co/jTME4rX47V pic.twitter.com/ct1n8hXRcI
— ANI (@ANI) November 12, 2019
उधर, बीजेपी नेता सुधीर सुधीर मुनगंटीवार ने पार्टी की कोर समिति की बैठक के बाद कहा कि राष्ट्रपति शासन की उम्मीद हमने नहीं की थी. हमारी यह पूरी कोशिश रहेगी कि जनादेश को पूरा सम्मान मिले. हम महाराष्ट्र में स्थिर सरकार बनाने की कोशिश करेंगे. हम राज्य के लोगों के साथ ही खड़े रहेंगे. नारायण राणे के बयान पर सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि यह उनकी निजी राय है. बीजेपी कोर समिति की बैठक में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई.