महाराष्ट्र: लॉकडाउन 4.0 में ऑरेंज और ग्रीन जोन में दुकानें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने की सरकार ने दी अनुमति, जानिए क्या खुलेगा और क्या नहीं

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इस वायरस की चपेट में आने के मामलो में कोई कमी नहीं आई है. कोरोना के मद्देनजर ही देश में चौथी बार लॉकडाउन को केंद्र सरकार ने बढ़ाया है. यह लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा. हालांकि इस बार केंद्र सरकार ने थोड़ी राहत लॉकडाउन में दी हुई है.

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: ANI)

मुंबई. देश में कोरोना (Coronavirus in India) महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इस वायरस की चपेट में आने के मामलो में कोई कमी नहीं आई है. कोरोना के मद्देनजर ही देश में चौथी बार लॉकडाउन को केंद्र की मोदी सरकार ने बढ़ाया है. यह लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा. हालांकि इस बार केंद्र सरकार ने थोड़ी राहत लॉकडाउन (Lockdown) में दी हुई है. इसके साथ ही सभी राज्य सरकारें वहां के मौजूदा हालात को देखते हुए फैसला ले सकती हैं. इसी बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव सरकार ( Uddhav Government) ने लॉकडाउन को लेकर रिवाइज्ड गाइडलाइन्स जारी की है. बताना चाहते है कि सरकार ने ऑरेंज और ग्रीन जोन में दुकानें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने की अनुमति दी है. इसके साथ ई-कॉमर्स कंपनियों को आज से गैर-जरूरी सामान पहुंचाने की अनुमति भी मिली है.

बता दें कि गैर-रेड जोन में स्टेडियम, खेल कॉम्प्लेक्स, सार्वजनिक स्थान खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन इस दौरान लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. इसके साथ ही गैर रेड जोन में फोर व्हीलर, टैक्सी और कैब को शुरू करने की इजाजत दी गई है. लेकिन इस दौरान सिर्फ दो लोग ही यात्रा कर पायेंगे. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में 55 और पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अबतक कुल 1,328 संक्रमित

लॉकडाउन 4 के दौरान महाराष्ट्र में क्या खुलेगा, क्या नहीं? पढ़ें सबकुछ-

सीएम उद्धव ठाकरे का ट्वीट-

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 35 हजार 58 हो गई है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से राज्य में 1 हजार 249 लोगों की मौत हुई है. जबकि 8 हजार 437 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. इसके साथ ही आज सुबह मुंबई पुलिस ने सूचित किया कि CISF और CRPF की कुल पांच कंपनियां मुंबई में 1,3,5,6 और 9 जोन में तैनात रहेंगी.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\