Maharashtra-like Political Crisis: एनसीपी के बाद अब इस पार्टी में होने वाली है बगावत? बीजेपी करने जा रही फिर खेला
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान से विपक्षी एकता को बड़ा झटका लगा है. अब एक और पार्टी में ऐसा ही घमासान मचने के आसार है. विपक्षी एकता को एक सूत्र में पिरोने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी पर अब खुद खतरा मंडरा रहा है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान से विपक्षी एकता को बड़ा झटका लगा है. अब एक और पार्टी में ऐसा ही घमासान मचने के आसार है. विपक्षी एकता को एक सूत्र में पिरोने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी पर अब खुद खतरा मंडरा रहा है. लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) का दावा है कि जल्द ही महागठबंधन की सरकार टूट सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के कई विधायक मेरे और बीजेपी के संपर्क में हैं. Maharashtra Politics: खतरे में सीएम शिंदे की कुर्सी? संजय राउत का दावा- अजित पवार बनेंगे मुख्यमंत्री.
चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से सीएम अपने विधायक और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि उन्हें उनकी पार्टी टूटने का डर है. अगर चिराग पासवान की भविष्यवाणी सत्य हुई तो जल्द ही बिहार में बड़ा उलटफेर हो सकता है और यह नीतीश कुमार के लिए बहुत बड़ा झटका होगा और विपक्ष को भी इसका सीधा नुकसान होगा.
JDU में टूट की संभावना पर BJP नेता अरविंद कुमार ने कहा, 'बिहार में भी महाराष्ट्र जैसा कुछ हो सकता है. बता दें कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पार्टी में दो फाड़ कर दिए हैं. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में उन्हें डेप्युटी सीएम भी बना दिया गया है. अजित पवार ने दावा किया है कि एनसीपी के 40 विधायक उनके साथ हैं. अजित पवार के इस कदम से महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव गुट वाली शिवसेना के गठबंधन) को बड़ा झटका लगा है.
महाराष्ट्र में इससे पहले शिवसेना दो टुकड़ों में बंटी थी. एकनाथ शिंदे ने कई शिवसेना विधायकों को लेकर शिवसेना का अलग गुट बना लिया था फिर बीजेपी के सहयोग से उन्होंने सरकार बनाई. अब अजित पवार ने भी एनसीपी के विधायकों के साथ मिलकर यही किया. अब यही घटनाक्रम बिहार में भी दोहराए जाने की संभावना है.