Maharashtra: संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- 5 साल तक सीएम बने रहेंगे उद्धव ठाकरे, ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बदले जाने की खबर को बताया अफवाह

शिवसेना प्रवक्ता संजया राउत रविवार को मीडिया के बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र सरकार के बारे में जो भी खबर फैलाई जा रही है. वह अफवाह है. जब 3 दलों ने सरकार बनाई, तो उन्होंने प्रतिबद्ध किया और फैसला किया कि सीएम 5 साल के लिए उद्धव ठाकरे होंगे.

शिवसेना सांसद संजय राउत (Photo Credits-ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र में ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र महाविकास आघाड़ी गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. क्योंकि महाराष्ट्र महाविकास आघाड़ी सरकार के बारे में खबर उड़ रही थी कि शिवसेना के सीएम को 2.5 साल बाद बदल दिया जाएगा. इन्हीं खबरों को लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजया राउत (Sanjay Raut) रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) के बारे में जो भी खबर उड़ रही है वह अफवाह है. जब 3 दलों ने सरकार बनाई, तो उन्होंने प्रतिबद्ध किया और फैसला किया कि सीएम 5 साल के लिए उद्धव ठाकरे होंगे.

दरअसल शिवसेना और एनसीपी के बीच जहां एक तरफ नजदीकियां बढ़ रही है. वहीं सरकार में शामिल कांग्रेस इस गठबंधन में खुद को अलग-थलग महसूस कर रही है. इसका ताज़ा उदाहरण है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का वो बयान जिसमें उन्होंने आने वाले सभी चुनाव में अकेले लड़ने की बात कही है. पटोले ने कहा है कि कांग्रेस स्थानीय निकाय चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक सभी अकेले लड़ेगी. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में शिवसेना को गुलाम समझा जाता था: संजय राउत

संजय राउत ने खबर को बताया अफवाह:

बता दें कि महाराष्ट्र में तीन पार्टी, कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की मिलकर सरकार है. तीनों पार्टियों के गठबंधन में शिवसेना से उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री हैं. लेकिन हाल के दिनों में देखा गया कि महाराष्ट्र महाविकास आघाड़ी में खींचतान चल रही है. शिवसेना को छोड़ दें तो कांग्रेस और एनसीपी में कांग्रेस के नेताओं का आरोप है. उन्हें कोई बड़ा फैसला लेने से पहले राय मशवरा नहीं लिया जाता है. बल्कि अनदेखा किया जाता है.

Share Now

\