Mumbai: शरद पवार के आवास पर हुआ था हमला, कुछ पत्रकारों को भी किया तलब: महाराष्ट्र के गृह मंत्री
शरद पवार व दिलीप वालसे पाटिल

मुंबई: एनसीपी (NCP) नेता शरद पवार के आवास पर हुए पथराव को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि "यह एक हमला था (एमएसआरटीसी का एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास तक मार्च) घटना का संबंध नागपुर से है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के सिलसिले में पुलिस ने कुछ पत्रकारों को भी तलब किया था.

मुंबई की एक अदालत ने इस मामले में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों के वकील गुणरतन सदावर्ते को 11 अप्रैल तक दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. उसी घटनाक्रम के आरोप में गिरफ्तार किए गए 109 अन्य एमएसआरटीसी कर्मचारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.