महाराष्ट्र: गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने अब NCP को दिया सरकार बनाने का न्योता, आज रात 8.30 बजे तक पेश करना होगा दावा

महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. शिवसेना द्वारा गैर बीजेपी सरकार बनाने के प्रयास को अंतिम समय में झटका लगने के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को सरकार बनाने का न्योता दिया है. अब एनसीपी को मंगलवार रात 8:30 तक अपना दावा पेश करना होगा.

एनसीपी नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. शिवसेना (Shiv Sena) द्वारा गैर बीजेपी (BJP) सरकार बनाने के प्रयास को अंतिम समय में झटका लगने के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को सरकार बनाने का न्योता दिया है. अब एनसीपी को मंगलवार रात 8:30 तक अपना दावा पेश करना होगा. राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात के बाद एनसीपी नेताओं ने सोमवार रात को यह जानकारी दी.

राज्यपाल कोश्यारी से मिलने वाले एनसीपी नेताओं में अजित पवार (Ajit Pawar), छगन भुजबल, जयंत पाटिल व अन्य नेता शामिल थे. एनसीपी नेता जयंत पाटिल (Jayant Patil) ने बताया कि प्रक्रिया के अनुसार राज्यपाल ने महाराष्ट्र में तीसरा सबसे बड़ा दल होने के नाते हमें एक पत्र दिया है और हमने उन्हें सुझाव दिया है कि हमें अपने सहयोगी दल से बात करनी होगी. हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम जल्द से जल्द उनके पास लौटेंगे. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस बढ़ा: शिवसेना को कांग्रेस और NCP ने अब तक नहीं दिया समर्थन, राज्यपाल का सरकार गठन के लिए और वक्त देने से इनकार.

जयंत पाटिल ने कहा कि हमें दावा पेश करने के लिए मंगलवार रात 8:30 तक का समय दिया गया है. उधर, महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात को लेकर कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक मंगलवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के दिल्ली स्थित आवास पर होगी.

उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर को 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटों, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Share Now

\