मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने और मंत्रिपरिषद के विस्तार के बाद भी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो सका था, लेकिन अब विभागों के बंटवारे को लेकर जारी खींचतान खत्म हो गई है. सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने इस बाबत एक फाइल महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) के पास भेजा था, जिसे राज्यपाल की तरफ से मंजूरी मिल गई है. बता दें कि शनिवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने विभागों का बंटवारा करते हुए उसे मंजूरी के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेज दिया था, लेकिन गवर्नर हाउस ने राज्य सरकार को बताया कि कोश्यारी रात में आराम करने के लिए चले गए हैं, इसलिए शनिवार को विभागों के बंटवारे वाली फाइल को मंजूरी नहीं मिल पाई.
हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि शनिवार को राज्यपाल के पास किस समय फाइल भेजी गई थी, लेकिन रविवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा प्रस्तावित विभागों के बंटवारे वाली फाइल को मंजूरी दे दी है.
प्रस्तावित विभागों के बंटवारे को मंजूरी-
Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari has approved the allocation of portfolios as proposed by Chief Minister Uddhav Thackeray. (File pics) pic.twitter.com/pVJnn7i7lM
— ANI (@ANI) January 5, 2020
एनसीपी नेता जंयत पाटिल ने एक ट्वीट कर बताया था कि सीएम ने फाइल शाम 7.30 बजे राज्यपाल को भेज दी थी, जबकि राज्य सरकार के एक अधिकारी का कहना है कि फाइल रात 8 बजे से 8.30 बजे के करीब भेजी गई थी. वहीं शिवसेना और एनसीपी के सूत्रों ने दावा किया कि फाइल रात 9.45 बजे भेजी गई थी. यह भी पढ़ें: सीएम उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल से अब्दुल सत्तार ने दिया इस्तीफा, राज्यमंत्री बनाए जाने से खफा थे शिवसेना के कई नेता
सूत्रों के अनुसार सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने सहयोगियों से चर्चा करने के बाद शनिवार को ही प्रस्तावित विभागों के बंटवारे वाली फाइल राज्यपाल के कार्यालय भेज दी थी, ताकि मंजूरी मिलते ही जल्द से जल्द मंत्री अपने-अपने विभाग संभाल सकें. हालांकि सीएम ऑफिस को इस बात की उम्मीद थी कि गवर्नर तत्काल ही उनकी फाइल को पास कर देंगें, लेकिन शनिवार को ऐसा नहीं हो सका, लेकिन अब रविवार को गवर्नर की तरफ से इसे मंजूरी मिल गई है.