महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: शिवसेना बनाएगी सरकार, शरद पवार से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने दिखाई हरी झंडी-रिपोर्ट 

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी संघर्ष फिलहाल कम होता दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि शिवसेना को समर्थन देने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरी झंडी दिखा दी है. बताना चाहते है कि शरद पवार से मुलाकात के बाद सोनिया ने यह फैसला लिया है. एनसीपी सूत्रों के हवाले से भी इसी तरह की खबर सामने आयी है. हालांकि इस खबर कि औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है.

सोनिया गांधी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार (Photo Credits-PTI)

मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी संघर्ष फिलहाल खत्म होता दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि शिवसेना (Shiv Sena) को समर्थन देने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने हरी झंडी दिखा दी है. बताना चाहते है कि शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात के बाद सोनिया ने यह फैसला लिया है. एनसीपी (NCP) सूत्रों के हवाले से भी इसी तरह की खबर सामने आयी है. हालांकि इस खबर कि औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है.

वही कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) नेताओं के बीच शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर बैठक चल रही है. जिसमे शिवसेना को समर्थन देने सहित आगे की रणनीति के बारें में चर्चा हो सकती है. बताना चाहते है कि महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आने बाद से ही सूबे में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: शरद पवार को बीजेपी ने दिया राष्ट्रपति बनाने का ऑफर- रिपोर्ट

बता दें कि शिवसेना की तरफ से सूबे में अपने सभी विधायकों को 22 नवंबर को एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्योता दिया है.  इस दौरान पार्टी की तरफ से अपने विधायकों से कहा गया है कि वह अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड जरूर साथ लें.

उल्लेखनीय है कि शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि कल (गुरुवार) दोपहर तक महाराष्ट्र में सरकार बनाने की स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी. साथ ही दिसंबर के पहले सप्ताह में सरकार बन भी जाएगी.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के घोषित चुनाव नतीजों में कोई भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है.बीजेपी को जहां 105 सीटों पर जीत मिली वही शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत हासिल की  है.

Share Now

\