महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंगे कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के नेता, इस मुद्दे पर करेंगे चर्चा
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की साझा बैठक (Photo Credits: ANI)

Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी के लिए जंग जारी है. शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी के बीच Common Minimum Programme के तहत सहमती बनती नजर आ रही है. इस बीच खबर आ रही है कि शनिवार को कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के नेता मुंबई में महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. इस मीटिंग के दौरान महाराष्ट्र में किसानों को राहत देने को लेकर चर्चा की जाएगी. ऐसे भी कयास लगाये जा रहे है कि इस दौरान सूबे में सत्ता स्थापना को लेकर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है.

वहीं, विदर्भ के दौरे पर गए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भरोसा जताया कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच जल्द सहमती बनेगी और सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ाये जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि Common Minimum Programme के तहत सरकार का कामकाज चलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगली सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी.

यह भी पढ़े: संजय राउत ने फिर भरा दम, कहा- 'कोई कितना भी रोके राज्य का नेतृत्व शिवसेना ही करेगी'

शिवसेना की ओर से आज सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई कितना भी रोके महाराष्ट्र में अगली सरकार का नेतृत्व  शिवसेना ही करेगी. राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वीर सावरकर को  इतने साल में भारत रत्न पुरस्कार से क्यों नवाजा नहीं गया.

बता दें कि सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस दौरान शरद पवार और सोनिया गांधी मुलाक़ात कर महाराष्ट्र में आगे की रणनीति तय कर सकते हैं. बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि तीनों पार्टी मिलकर सरकार कैसे चलते हैं.