लोकसभा सीटों के हिसाब से दुसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र की सियासत में सोमवार का दिन बहुत अहम है. आज सूबे में सत्ता स्थापित करने को लेकर दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में पार्टी कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती हैं. वहीं, बीजेपी के आला नेता पार्टी की आगे की रणनीति तय करने के लिए देवेंद्र फडणवीस के घर बैठक करने वाले हैं.
कयास लगाये जा रहे है कि कांग्रेस पार्टी शिवसेना-एनसीपी को बाहर से समर्थन दे सकती है. हालांकि कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया है. इस बारे में बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज पार्टी के आला नेता बैठक कर कोई फैसला लेंगे. हालांकि, उन्होंने महाराष्ट्र में विपक्ष में बैठने के अपनी पार्टी के रूख को दोहराया.
Congress leader Mallikarjun Kharge on Maharashtra govt formation: There's a meeting at 10 am today. We will proceed according to instruction from high command. But our original decision & decision of the people is that we should sit in opposition, that is the present position. pic.twitter.com/9Z6YLBTI7m
— ANI (@ANI) November 11, 2019
महाराष्ट्र की सियासत पर पकड़ रखने वाले एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आज बैठक करेंगे. इस चर्चा के दौरान तय होगा कि शिवसेना के साथ सरकार बनानी है या नहीं.
Maharashtra: Nationalist Congress Party (NCP) chief Sharad Pawar to chair party's core group meeting which is to be held today in Mumbai, over the current political situation in the state. Praful Patel, Supriya Sule, Ajit Pawar, Jayant Patil & other party leaders will be present.
— ANI (@ANI) November 11, 2019
वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी आगे की रणनीति तय करने के लिए कार्यवाहक सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर बैठक करेंगे. बीजेपी ने रविवार को सरकार बनाने से इनकार कर दिया था. बीजेपी के फैसले के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया.