महाराष्ट्र के भविष्य के लिए बड़ा दिन: देवेंद्र फडणवीस के घर बैठक कर बीजेपी तय करेगी आगे कि रणनीति, कांग्रेस की दिल्ली में अहम मीटिंग
सोनिया गांधी, शरद पवार,अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: PTI)

लोकसभा सीटों के हिसाब से दुसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र की सियासत में सोमवार का दिन बहुत अहम है. आज सूबे में सत्ता स्थापित करने को लेकर दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में पार्टी कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती हैं. वहीं, बीजेपी के आला नेता पार्टी की आगे की रणनीति तय करने के लिए देवेंद्र फडणवीस के घर बैठक करने वाले हैं.

कयास लगाये जा रहे है कि कांग्रेस पार्टी शिवसेना-एनसीपी को बाहर से समर्थन दे सकती है. हालांकि कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया है. इस बारे में बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज पार्टी के आला नेता बैठक कर कोई फैसला लेंगे. हालांकि, उन्होंने महाराष्ट्र में विपक्ष में बैठने के अपनी पार्टी के रूख को दोहराया.

महाराष्ट्र की सियासत पर पकड़ रखने वाले एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आज बैठक करेंगे. इस चर्चा के दौरान तय होगा कि शिवसेना के साथ सरकार बनानी है या नहीं.

वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी आगे की रणनीति तय करने के लिए कार्यवाहक सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर बैठक करेंगे. बीजेपी ने रविवार को सरकार बनाने से इनकार कर दिया था. बीजेपी के फैसले के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया.