Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर महा विकास अघाड़ी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गठबंधन में शामिल तीनों पार्टियां शिवसेना UTB, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी के बीच सीटें फाइनल कर ली गई है. MVA की तरफ से ऐलान के मुताबिक तीनों पार्टियों के बीच अब तक 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर फैसला हुआ. यानी प्रदेश की कुल सीटों में 255 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर फैसला हो चुका हैं. बाकि बचे हुए 33 सीटों पर फैसला होना हैं. बचे हुए सीटों में महा विकास अघाड़ी को सपा समेत सहयोगी अन्य पार्टियों को भी देनी हैं. जिस पर चर्चा चल रही है. जिसके बारे में जल्द ही ऐलान होने वाला है.
MVA की तरफ से सीटों का बंटवारा होने के बाद शिवसेना UBT ने अपने 65 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है. वहीं कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की सूचित जल्द जारी करने वाली हैं. मीडिया से बातचीत में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि सीटों का बंटवारा हो गया. आज या फिर कल कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देगी.
कांग्रेस आज या फिर कल जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची:
#WATCH | Pune: On seat sharing for #MaharashtraElection2024, Maharashtra Congress chief Nana Patole says, "We came up with the 85-85-85 formula yesterday. Our seat declaration will happen by this evening or tomorrow." pic.twitter.com/YFRC2ifSMW
— ANI (@ANI) October 24, 2024
महा विकास अघाड़ी के बीच सीटों का बंटवारा होने के बाद शरद पवार की एनसीपी की तरफ से भी अभी तक उम्मीदवारों की सूची अभी तक जारी नहीं हुई है. उम्मीद जताई जा रही है कि शरद पवार की एनसीपी की तरफ से भी जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है.
20 नवंबर को हैं मतदान:
महाराष्ट्र की 488 सदस्यों वाली विधानसभा की सीटों पर 20 नवंबर एक ही चरण में वोट डाले जायेंगे. जिन वोटों की गिनती 23 नवंबर को होंगे.