महाराष्ट्र: पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस बने विधानसभा में विपक्ष के नेता
देवेंद्र फडणवीस (Photo Credit-ANI)

मुंबई: बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) चुने गए. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अब विपक्ष की कुर्सी पर बैठकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाड़ी सरकार को चुनौतियां देंगे. विधान भवन में देवेंद्र फडणवीस का तीखा अंदाज देश शनिवार को ही देख चुका है. इससे पहले 23 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ ली. हालांकि बहुमत न होने की स्थिति में फड़नवीस ने सिर्फ 80 घंटे बाद इस्तीफा दे दिया था. महाराष्ट्र में अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास आघाड़ी की सरकार है.

शनिवार तक विपक्ष के नेता को लेकर कांग्रेस और एनसीपी ने सवाल उठाए थे. कांग्रेस और एनसीपी की तरफ से कहा जा रहा था कि न्ज्प यह सुनिश्चित नहीं कर पाई है कि विपक्ष का नेता किसे चुना जाए. बीजेपी देवेंद्र फडणवीस और चंद्रकांत पाटिल के बीच फंसी हुई थी.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: नाना पटोले बने विधानसभा स्पीकर, बीजेपी ने वापस लिया अपने उम्मीदवार का नाम.

इससे बीजेपी द्वारा स्पीकर उम्मीदवार किशन कठोरे का नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस के नाना पटोले (Nana Patole) महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर के रूप में निर्विरोध चुने गए. बीजेपी ने कहा, महाराष्ट्र की सभी राजनैतिक पार्टियों की सर्वदलीय बैठक के बाद हमने यह फैसला लिया. देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा, "सर्वदलीय बैठक में अन्य दलों ने हमसे अनुरोध किया और यह परंपरा रही है कि स्पीकर को निर्विरोध नियुक्त किया जाता है, इसलिए हमने अनुरोध स्वीकार कर लिया और अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया."

देवेंद्र फडणवीस को विपक्ष का नेता चुने जाने के बादमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं आपको (देवेंद्र फड़नवीस) को 'विपक्ष का नेता' नहीं कहूंगा, मैं आपको एक 'जिम्मेदार नेता' कहूंगा. अगर आप हमारे साथ अच्छे होते, तो बीजेपी-शिवसेना अलग नहीं होती. सीएम ठाकरे ने विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस को लेकर कई बातें की.