महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा- महाराष्ट्र सरकार को भी केरल की तरह विधानसभा का सत्र बुलाकर CAA के खिलाफ प्रस्ताव करें पारित
नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ शुरू हुआ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी विरोध में केरल में नागरिकता कानून के खिलाफ मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने मंगलवार को विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया. जिसके बाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra ) में भी इसके खिलाफ आवाज उठने लगी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ नसीम खान (Arif Naseem Khan) ने न्यूज़ एजेंसी एनआईए से कहा कि हम केरल सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं, महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार (Thackeray Government) सहित सभी राज्य सरकारों को विधानसभा का सत्र बुलाना चाहिए, जिसमें केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग की जाए.
मुंबई:- नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ शुरू हुआ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी विरोध में केरल में नागरिकता कानून के खिलाफ मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने मंगलवार को विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया. जिसके बाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra ) में भी इसके खिलाफ आवाज उठने लगी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ नसीम खान (Arif Naseem Khan) ने न्यूज़ एजेंसी एनआईए से कहा कि हम केरल सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं, महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार (Thackeray Government) सहित सभी राज्य सरकारों को विधानसभा का सत्र बुलाना चाहिए, जिसमें केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग की जाए.
बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन प्रस्ताव को पेश करते हुए कहा कि CAA(सीएए) धर्मनिरपेक्ष नजरिए और देश के ताने बाने के खिलाफ है तथा इसमें नागरिकता देने में धर्म के आधार पर भेदभाव होगा. पिनाराई विजयन कहा कि यह कानून संविधान के आधारभूत मूल्यों और सिद्धांतों के विरोधाभासी है. विजयन ने कहा, देश के लोगों के बीच चिंता को देखते हुए केंद्र को सीएए को वापस लेने के कदम उठाने चाहिए और संविधान के धर्मनिरपेक्ष नजरिए को बरकरार रखना चाहिए. विजयन ने विधानसभा को यह भी आश्वासन दिया कि इस दक्षिणी राज्य में कोई निरोध केंद्र नहीं खोला जाएगा. यह भी पढ़ें:- केरल विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने का प्रस्ताव पास, सत्ता पक्ष और कांग्रेस में दिखी एकजुटता.
नए साल में अमित शाह समर्थन में करेंगे रैली
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन जनवरी को जोधपुर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में आयोजित रैली में शामिल होकर इस कानून के प्रति जागरूकता फैलाएंगे. इस दौरे को पार्टी के कूटनीतिक फैसले के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान से भारत आए हिंदू शरणार्थी सबसे ज्यादा जोधपुर में ही रहते हैं, जो सालों से यहां मुश्किल हालातों में रहते हुए बेसब्री से अपनी नागरिकता का इंतजार करते रहे हैं.