मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) जब से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra Chief Minister) बने हैं तभी से शिवसेना के मुखपत्र सामना (Saamana) के संपादक का पद खाली था, लेकिन अब यह रिक्त पद भर गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब ठाकरे परिवार की बहू संपादक पद (Saamana Editor) की कमान संभालने जा रही हैं. जी हां, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे (Rashmi Thackeray) को शिवसेना के मुखपत्र सामना का नया संपादक बनाया गया है. रश्मि उद्धव ठाकरे को सामना का संपादक बनाए जाने को एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तौर पर देखा जा रहा है. सामना के फूटनोट में संपादक का नाम रश्मि उद्धव ठाकरे छपा है, जबकि कार्यकारी संपादक संजय राउत हैं.
शिवसेना के मुखपत्र सामना की स्थापना 23 जनवरी 1988 को बाला साहेब ठाकरे ने की थी और वो इसके संपादक थे. बाला साहेब ने अपने निधन से पहले तक यानी 17 नवंबर 2012 तक सामना में लेख लिखा और उसके बाद बेटे उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के साथ-साथ सामना की भी कमान संभाल ली थी. हालांकि महाराष्ट्र का सीएम बनने के बाद उन्होंने संपादक पद से इस्तीफा दे दिया था, तभी से यह पद रिक्त था. अब उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे संपादक पद की कमान संभालेंगी. यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के CAA-NPR के समर्थन से महा विकास अघाड़ी में खींचतान, कांग्रेस- NCP ने कहा- अपने फैसले पर दोबारा सोचें सीएम
सामना की संपादक बनीं रश्मि ठाकरे-
Maharashtra CM and Shiv Sena leader Uddhav Thackeray's wife Rashmi Thackeray named the new editor of Shiv Sena mouthpiece Saamana. (file pic) pic.twitter.com/6DEOEU6gVB
— ANI (@ANI) March 1, 2020
गौरतलब है कि सामना मराठी और हिंदी दोनों भाषाओं में प्रकाशित होता है. बता दें कि 23 जनवरी 1988 को जब सामना की स्थापना हुई थी तो इसका प्रकाशन मराठी भाषा में होता था, लेकिन कुछ साल बाद ही 23 फरवरी 1993 से इसका हिंदी संस्करण भी प्रकाशित किया जाने लगा. इसका हिंदी संस्करण दोपहर का सामना नाम से प्रकाशित होता है.