महाराष्ट्र: राज्य में COVID-19 के बढ़ते कहर को देखते हुए इस साल जन्मदिन नहीं मनाएंगे सीएम उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से फ्लेक्स, होर्डिंग्स नहीं लगवाने की अपील की है. उद्धव ठाकरे ने सीएम राहत कोष में दान करने, रक्तदान और प्लाज्मा दान शिविर आयोजित करने की अपील की है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से फ्लेक्स, होर्डिंग्स नहीं लगवाने की अपील की है. उद्धव ठाकरे ने सीएम राहत कोष में दान करने, रक्तदान और प्लाज्मा दान शिविर आयोजित करने की अपील की है. यह जानकारी महाराष्ट्र सीएमओ द्वारा जारी किया गया है.
बात करें महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां देश के अन्य राज्यों के अपेक्षा कोविड-19 (COVID-19) के सर्वाधिक मरीज मिले हैं. राज्य में मौजूदा समय में कोरोना महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 37 हजार 2 सौ 82 है. इसके अलावा इस जानलेवा महामारी के चपेट में आने से 12 हजार 5 सौ 56 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से 1 लाख 87 हजार 7 सौ 69 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना महामारी के अबतक 12 लाख 38 हजार 6 सौ 35 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 29 हजार 8 सौ 61 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 लाख 82 हजार 6 सौ 7 लोग इस जानलेवा महामारी को मात देने में कामयाब हुए हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 4 लाख 26 हजार 1 सौ 67 है.