सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बेटे आदित्य ठाकरे भी साथ थे मौजूद
सीएम उद्धव ठाकरे, पीएम मोदी, व आदित्य ठाकरे (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) कार्यभार संभालने के लगभग तीन महीने बाद शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे है. जहां पर वे अपने बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात करने वाले हैं. खबरों की माने तो उन्होंने महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे के साथ ही सीएए और एनआरसी, एनपीआर जैसे कई अहम मुद्दों पर बात की. उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि सीएए को लेकर महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों को डरने की जरूरत नहीं हैं.

बता दें कि सीएम बनने के बाद उद्धव की पीएम से यह दूसरी मुलाकात होगी. इससे पहले 6 दिसंबर को पुणे में हुई डीजीपी कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों नेता मिले थे. शिवसेना सांसद संजय राउत गुरुवार को ट्वीट करके जानकरी दी थी. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, सियासी गलियारों में अटकले तेज

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से की मुलाकात:

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के अगुवाई वाले दल शिवसेना ने बीजेपी से नाता तोड़ कर वैचारिक रूप से अपने धुर विरोधी दल एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन कर लिया था. महाराष्ट्र में पिछले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हुए थे लेकिन काफी उठापटक के बाद नवंबर में सरकार का गठन हुआ था और तीनों पार्टियों ने मिलकर उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र की कमान सौंपी हैं.