कल होगा महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार, अजित पवार बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Photo Credit-PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव सरकार के कैबिनेट विस्तार सोमवार 30 दिसंबर को होगा. न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि सोमवार को लगभग 36 मंत्री शपथ ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि उद्धव सरकार में 28 कैबिनेट मंत्री और 8 राज्य मंत्री शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह विधान भवन में ही आयोजित किए जाने की संभावना है. फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव सरकार के मंत्रिमंडल में उनके अलावा छह मंत्री हैं. इस बीच खबर यह भी आई कि विभागों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस के खेमे में नारजगी है. सूत्रों से खबर आई कि कांग्रेस कुछ बड़े मंत्रालय चाहती है. कांग्रेस चाहती है कि गृह निर्माण, इंड्रस्ट्री, ग्रामीण विकास और कृषि जैसे मंत्रालयों में से कम से कम दो मंत्रालय उनके पास हों.

उद्धव सरकार में उपमुख्यमंत्री पद किसे मिलेगा इस पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. हालांकि माना जा रहा है कि एनसीपी के अजित पवार ही उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि मीडिया ने जब इसे बारे में अजित पवार से बात की तो उन्होंने कहा, "मैंने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देश का पालन करूंगा."

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार: अपने खाते में आए मंत्री पदों से संतुष्ट नहीं कांग्रेस- सूत्र. 

महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार कल-

बता दें कि अजित पवार कुछ समय के लिए पार्टी से अलग होकर देवेंद्र फडणवीस सरकार के दूसरे कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री बने थे लेकिन बीजेपी के पास बहुमत न होने के कारण  यह सरकार गिर गई थी जिसके बाद अजित पवार फिर से शरद पवार के साथ आ गए थे.

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के बालासाहेब थोराट और नितिन राउत, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, एनसीपी के जयंत पाटिल और छगन भुजबल 28 नवंबर को उद्धव ठाकरे के साथ शपथ ले चुके हैं.

तीनों दलों के बीच हुए सत्ता साझेदारी के फॉर्मूले के शिवसेना के पास मुख्यमंत्री के अलावा 16 मंत्री होंगे. वहीं एनसीपी के 14 और कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे. फॉर्मूले के तहत शिवसेना के पास मुख्यमंत्री पद है. कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद दिया गया है. उपमुख्यमंत्री एनसीपी से होगा.