मुंबई:- महाराष्ट्र में सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कई शिवसेना और कांग्रेस के मंत्रियों के नाराजगी की खबर आ रही है. वैसे तो कोई खुलकर नहीं बोल रहा है लेकिन सियासी गलियारे में इस बात की सुगबुगाहट तेज है. वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार के नेता भी मंत्री न बनने पर नाराज हैं. कांग्रेस में नेताओं की नाराजगी पर नजर डालें तो पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व मंत्री नसीम खान, विधायक प्रणीति शिंदे, संग्राम थोपते, अमीन पटेल, रोहिदास पाटिल समेत कई ऐसे नेता हैं जो नाराज हैं. इसी बिच अपनी अपनी बातों को लेकर वे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलकात की. कुछ वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी अनदेखी की गई है. दो बार के विधायक मुंबई के अमीन पटेल कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उनसे जूनियर विधायकों असलम शेख और वर्षा गायकवाड को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया, और उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया.
वहीं शिवसेना के नेता संजय राउत के भी नाराजगी की खबर आ रही है. उनके नाराजगी को कैबिनेट विस्तार के दौरान संजय राउत मौजूद नहीं थे. वहीं उद्धव ठाकरे ने खुद इस तरह की अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने शाम को पहली पूर्ण कैबिनेट बैठक आयोजित करने के बाद ऐसी कोई बात नहीं सुनी है. बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. जिसमें उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे सहित 35 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिसमें कैबिनेट के 25 और राज्यमंत्री के 10 पद शामिल हैं. यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, बीड में महिला ने शख्स पर डाली स्याही: देखें VIDEO.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने रिकार्ड बनाते हुए चौथी बार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जिसमें आदित्य ठाकरे को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के अशोक चव्हाण, परिषद में विपक्ष के नेता रहे एनसीपी के धनंजय मुंडे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वाल्से-पाटिल और राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक इस विस्तार का हिस्सा बने हैं. मंत्रिमंडल में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. जिसमें एनसीपी की अदिति तटकरे (राज्य मंत्री) और कांग्रेस कीं वर्षा गायकवाड़ और यशोमती ठाकुर को भी मंत्रिमंडल में स्थान मिला है. वहीं, शिवसेना की तरफ से सरकार में कोई महिला प्रतिनिधित्व नहीं है.