बीजेपी के साथ जारी 'सत्ता संघर्ष' के बीच संजय राउत ने कहा- हम ही बनाएंगे महाराष्ट्र की कुंडली, शिवसेना के पास आज भी इतनी ताकत
महाराष्ट्र में भारतयी जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच गतिरोध अभी भी जारी है. इस बीच, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा, 'महाराष्ट्र की कुंडली तो हम ही बनाएंगे. कुंडली में कौन सा ग्रह कहां रखना है और कौन से तारे जमीन पर उतारने हैं, किस तारे को चमक देना है, इतनी ताकत आज भी शिवसेना के पास है.'
महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारतयी जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच गतिरोध अभी भी जारी है. इस बीच, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को कहा, 'महाराष्ट्र की कुंडली तो हम ही बनाएंगे. कुंडली में कौन सा ग्रह कहां रखना है और कौन से तारे जमीन पर उतारने हैं, किस तारे को चमक देना है, इतनी ताकत आज भी शिवसेना के पास है.' उन्होंने कहा, 'कोई भी व्यक्ति जिसके पास 145 का बहुमत (Majority) है, चाहे वह कोई राजनेता या विधायक हो, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री (Chief Minister) बन सकता है. राज्यपाल (Governor) 145 आंकड़ा रखने वाले या सबसे बड़ी पार्टी को आमंत्रित करेंगे, लेकिन उन्हें सदन के पटल पर बहुमत साबित करना होगा.'
इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फिर से राज्य बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. इस बैठक में सभी 105 नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक उपस्थित थे. यह बैठक दक्षिण मुंबई के विधान भवन में हुई. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना के बीच तकरार बढ़ी, संजय राउत ने कहा- आज दोनों पार्टियों के बीच होने वाली बैठक को उद्धव ठाकरे ने किया रद्द.
उधर, महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायक गुरुवार को विधायक दल का नेता चुनेंगे. शिवसेना के एक नेता ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में एक बैठक मध्य मुंबई स्थित शिवसेना भवन में आयोजित होगी.
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना का अगली सरकार में सत्ता बंटवारे को लेकर सहयोगी बीजेपी के साथ 24 अक्टूबर से ही खींचतान चल रहा है, जब चुनाव नतीजे घोषित हुए थे. शिवसेना बीजेपी के साथ समान अवधि के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है.