महाराष्ट्र में बीजेपी मंत्री गिरीश महाजन की रैली में दो गुटों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूसे चले. गिरीश महाजन की रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं के दो गुटों की आपसी भिड़ंत से वहां अफरातफरी की स्थिति मच गई.

गिरीश महाजन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के बीच महाराष्ट्र के जलगांव से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है. जिसने बीजेपी (Bhartiya Janta Party) नेताओं पर कई सारे सवाल खड़े कर दिए है. बताना चाहते है कि एक रैली के दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन (Water Resources Minister Girish Mahajan) की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूसे चले. गिरीश महाजन (Minister Girish Mahajan) की रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं के दो गुटों की आपसी भिड़ंत से वहां अफरातफरी की स्थिति मच गई.

जिसके बाद पुलिस वालों ने बीच-बचाव करते हुए लोगों को दूर किया. यह रैली जलगांव (Jalgaon Lok Sabha Seat) में हो रही थी. इसी दौरान कार्यकर्ता एक दूसरे पर टूट पड़े. वहां कुछ लोगों ने एक दूसरे पर जम कर जूते-चप्पल फेंके.

जानकारी के अनुसार गिरीश महाजन (Girish Mahajan) के सामने एक गुट के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक बी.एस. पाटील की जमकर पिटाई की. ऐसी खबर है कि बीजेपी (BJP) जिलाध्यक्ष उदय वाघ के समर्थकों ने पाटील को पीटा. हालांकि इसकी पुष्टि हम नहीं कर रहे है.

गौरतलब है कि बीजेपी (BJP) ने पहले स्मिता वाघ (Smita Wagh) को जलगांव लोकसभा सीट का उम्मीदवार बनाया था लेकिन विवाद के चलते पार्टी ने उन्मेश पाटील को उम्मीदवार बना दिया.

Share Now

\