महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद शरद पवार ने दी प्रतिक्रिया, कहा- संविधान दिवस पर ये फैसला बाबासाहेब आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हान ने कहा कि कल सुबह 11 बजे से विधायक शपथ लेंगे और प्रोटेम स्पीकर शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराएंगे.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Photo Credits: IANS)

महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'मैं लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक आदर्शों को बनाए रखने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करता हूं. यह खुशी की बात है कि महाराष्ट्र का फैसला संविधान दिवस पर आया है, यह भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को एक श्रद्धांजलि है.' वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हान (Prithviraj Chavan) ने कहा कि कल सुबह 11 बजे से विधायक शपथ लेंगे और प्रोटेम स्पीकर (Pro-tem Speaker) शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराएंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (Shiv Sena) सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट है. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को अब इस्तीफा दे देना चाहिए. उधर, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि सत्यमेव जयते, बीजेपी का खेल खत्म. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले को भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) में मील का पत्थर बताया. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: सुप्रीम कोर्ट का आदेश- कल शाम 5 बजे से पहले कराया जाए फ्लोर टेस्ट, नहीं होगा गुप्त मतदान.

उन्होंने कहा कि बुधवार को शाम 5 बजे यह साफ हो जाएगा कि बीजेपी का खेल खत्म हो चुका है. कुछ दिन में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार महाराष्ट्र में बन जाएगी. वहीं, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि सत्य की जीत हुई है. कोर्ट ने 30 घंटे का समय दिया है, हम 30 मिनट में बहुमत साबित कर सकते हैं.

बहरहाल, महाराष्ट्र बीजेपी के नेता चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया है कि पार्टी विधानसभा में अपना बहुमत साबित करके दिखाएगी. इस बीच, बीजेपी नेता आशीष शेलार, रावसाहेब दानवे, गिरीश महाजन, भूपेंद्र यादव व अन्य बीजेपी नेता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुंबई स्थित आवास पर पार्टी की कोर कमिटी की बैठक के लिए पहुंचे हैं. उल्लेखनीय है कि

Share Now

\