महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा- 20 सितंबर को जारी होगी 50 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासहेब थोराट ने बुधवार को कहा कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट 20 सितंबर को जारी होगी. उन्होंने बताया कि 50 कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शुक्रवार (20 सितंबर) को जारी की जाएगी.

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट (Photo Credits: ANI)

Maharashtra Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) ने बुधवार को कहा कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट 20 सितंबर को जारी होगी. उन्होंने बताया कि 50 कांग्रेस (Congress) उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शुक्रवार (20 सितंबर) को जारी की जाएगी. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. महाराष्ट्र में कांग्रेस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ गठबंधन में चुनाव लडे़गी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी 125-125 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी, जबकि बाकी बची 38 सीटें गठबंधन सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं.

बता दें कि कांग्रेस और एनसीपी ने साल 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था. तब कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई थी जिसके बाद शरद पवार की पार्टी ने 15 साल पुराने गठबंधन को तोड़ लिया था. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 42 तो एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: शरद पवार ने किया सीट बंटवारे का ऐलान, कहा- 125-125 सीटों पर लड़ेंगी कांग्रेस और NCP.

साल 2014 के इन चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी भारतीय जनता पार्टी को 122 सीटें मिली थीं. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस और एनसीपी के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुए गठजोड़ से पहले दोनों ही दलों से कई प्रमुख नेता साथ छोड़कर जा चुके हैं. इनमें से एनसीपी से ज्यादा नेता गए हैं.

Share Now

\