महाराष्ट्र में नई सरकार पर सस्पेंस के बीच शिवसेना नेता दिवाकर रावते ने की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात, देवेंद्र फडणवीस भी जाएंगे राज भवन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद से सूबे में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इसी बीच खबर है कि शिवसेना सीएम पद को लेकर अड़ी हुई है. उद्धव ठाकरे ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह 50-50 का फॉर्मूला चाहती है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि शिवसेना और बीजेपी के नेता अलग-अलग महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह केश्यारी से मुलाकात करने वाले है.
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Election Results 2019) के नतीजों के बाद से सूबे में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इसी बीच खबर है कि शिवसेना (Shiv Sena) सीएम पद को लेकर अड़ी हुई है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह 50-50 का फॉर्मूला चाहती है. वही शिवसेना के कार्यकर्ता मुंबई के कई हिस्सों में पोस्टरबाजी करके आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं. आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट (Worli Assembly Seat) से बढे अंतर से जीत दर्ज की है.
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि शिवसेना (Shiv Sena) और बीजेपी (BJP) के नेता अलग-अलग महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात करने वाले है. शिवसेना की ओर से दिवाकर रावते (Diwakar Raote) ने राज्यपाल से मुलाकात की है. जबकि बीजेपी की तरफ से सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) राज्यपाल से मिलनेवाले है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: बीजेपी की सीटें हुई कम तो आक्रामक हुई शिवसेना, सीएम समेत ये कर सकती हैं मांग
राज्यपाल से अलग-अलग मिलेंगे बीजेपी-शिवसेना के नेता-
इस मुलाकात को लेकर बीजेपी-शिवसेना दोनों ही पार्टियों के नेताओं का दावा है कि यह महज दिवाली को लेकर मुलाकात है, लेकिन इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहें है.
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, कांग्रेस (Congress) को 44 और एनसीपी (NCP) को 54 सीटें मिली है. जबकि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) को महज एक सीट से संतुष्ट करना पड़ा है.