मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) को लेकर वोटों की गिनती जारी है. साथ ही चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है. इसके साथ ही रुझानों में बीजेपी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. शिवसेना (Shiv Sena) को कुछ सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है. कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) को इस चुनाव में फायदा मिलता दिख रहा है. वही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए भी अच्छी खबर सामने आ रही है. मानखुर्द-शिवाजीनगर से एसपी के उम्मीदवार और मुंबई अध्यक्ष अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) ने शुरू से ही बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की है तो दूसरी ओर भिवंडी ईस्ट से रईस शेख जीते हैं.
बता दें कि दोनों नेताओं की जीत के बाद एसपी सूबे में एक सीट से सीधे दो सीटों पर पहुंच गई है. मानखुर्द-शिवाजीनगर से एसपी उम्मीदवार अबू आजमी (Abu Asim Azmi) को 69 हजार 36 वोट मिले है. वही शिवसेना के विट्ठल लोकरे को 43 हजार 423 वोट मिले है. वंचित बहुजन आघाडी के सुरैया शेख को 10 हजार 451 वोट मिले है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: बीजेपी की सीट कम होने पर आक्रामक हुई शिवसेना, मुख्यमंत्री पद पर ठोका दावा
वही बहुजन समाज पार्टी (BSP) के मारुति गायकवाड को 2 हजार 31 वोट मिले है. इसके साथ ही निर्दलीय मोहम्मद शेख को 9 हजार 784 वोट मिले है. इस सीट से कुल 10 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है.
भिवंडी ईस्ट से एसपी उम्मीदवार रईस शेख (Rais Shaikh) को 45 हजार 531 वोट मिले है. शिवसेना के संतोष शेट्टी को 44 हजार 81 वोट मिले है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के मनोज गुल्वी को 1 हजार 72 वोट मिले है. इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी के नाजिर अंसारी को 550 वोट मिले है. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें है.