Maharashtra and Haryana Assembly Election Results 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना (Counting of Votes) आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी. महाराष्ट्र में मतगणना ड्यूटी के लिए करीब 25 हजार कर्मियों की तैनाती की गई है. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए राज्य के 269 स्थानों पर मतगणना होगी. सोमवार को 61.13 फीसदी मतदान हुआ था जबकि साल 2014 में 63.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. उधर, हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में एक मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है. एग्जिट पोल के पूर्वानुमान के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सत्ता में वापसी का अनुमान जताया गया है.
वहीं, हरियाणा में भी मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के वापस लौटने की संभावना जताई गई है. हरियाणा में 21 अक्टूबर को 68 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया था जो साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में कुछ कम था. उस साल 76.54 प्रतिशत मतदान हुआ था. हरियाणा चुनाव में इस बार 105 महिलाओं समेत 1,169 उम्मीदवार मैदान में है.
लेटेस्टली पर लाइव देखें चुनाव नतीजे:
महाराष्ट्र में साल 2014 बीजेपी ने 122 सीटें जीती थीं, जबकि शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, हरियाणा में साल 2014 में बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी और कांग्रेस को 15 सीटें मिली थी. इंडियन नेशनल लोकदल ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी और बहुजन समाज पार्टी व शिरोमण अकाली दल को एक-एक सीट मिली थी. पांच निर्दलीय थे.