शिवसेना की बैठक आज, आदित्य ठाकरे को चुना जा सकता है विधायक दल का नेता
बुधवार को बीजेपी द्वारा देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद गुरुवार को शिवसेना ने भी अपने विधयाकों की आज एक बैठक बुलाई है. इस बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि शिवसेना की तरफ आदित्य ठाकरेको विधायक दल का नेता चुनाव जा सकता है.
मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी-शिवसेना (Shivsena-BJP) के बीच अभी भी खींचतान चल जारी है. खबरों की माने तो जहां शिवसेना अभी भी 50-50 के फॉर्मूले ले पर अड़ी हुई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) शिवसेना कुछ अहम मंत्रालय देकर उसे उसे मनाना चाहती है. वहीं बुधवार को बीजेपी द्वारा देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद गुरुवार को शिवसेना ने भी अपने विधयाकों की आज एक बैठकमातोश्री में बुलाई है. इस बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि शिवसेना की तरफ आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को विधायक दल का नेता चुनाव जा सकता है.
बैठक में विधायक दल का नेता आदित्य ठाकरे को ही चुनाव जाएगा फिलहाल इसके बारे में अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिवसेना आदित्य ठाकरे को विधायक दल का नेता चुनना चाहती हैं. हालांकि मीडिया में यह भी खबर है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री एकनाथ शिंदे का भी नाम विधायक दल के नेता चुने जाने को लेकर उनका नाम चल रहा है. एकनाथ शिंदे के बारे में कहा जाता है कि वे शिवसेना में एक वरिष्ठ नेता होने के साथ ही उद्धव ठाकरे के काफी विश्वसनीय है. यह भी पढ़े: बीजेपी के साथ जारी ‘सत्ता संघर्ष’ के बीच संजय राउत ने कहा- हम ही बनाएंगे महाराष्ट्र की कुंडली, शिवसेना के पास आज भी इतनी ताकत
शिवसेना के विधायकों के इस बैठक में विधानसभा चुनाव जीतकर आये सभी 56 विधायको के साथ शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे व राज्यसभा सदस्य संजय राउत समेत पार्टी के सभी नेता शामिल होने वाले हैं. वहीं इस बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि बैठक में बीजेपी के साथ सरकार बनाने के मुद्दों पर भी चर्चा होने वाली है.