महाराष्‍ट्र: आम चुनावों से पहले गठबंधन बनाने में जुटे सभी दल, कांग्रेस को मिल सकता है इन पार्टियों का समर्थन
आगामी चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेकर मैदान में उतरने की तय्यारी में है

मुंबई: इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि इसी समय आम चुनाव भी हो सकते हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सूबे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों भी चुनाव से पहले गठबंधन करने की कवायद में जुट गए हैं. बीजेपी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस-एनसीपी साथ आ सकते हैं. कांग्रेस-एनसीपी तो मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं. वैसे बीजेपी की ओर से भी शिवसेना को लुभाने की कोशिश की जा रही है. विभिन्न दलों के नेता आपस में मिल रहे हैं और सहमति बनाने की कोशिश हो रही है.

इस बीच मंगलवार को एनसीपी के दिग्गज नेता और कालवा-मुंब्रा के विधायक जितेंन्द्र आव्हाड ने एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की. खबरों के अनुसार आव्हाड को पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने ही मिलने को कहा था. हालांकि, आव्हाड ने मुलाकात के बाद कहा कि राज ठाकरे से उनकी मुलाकात व्यक्तिगत थी. दोनों के बीच सियासत पर चर्चा नहीं हुई.

प्रकाश आंबेडकर देंगे कांग्रेस-एनसीपी को समर्थन?

इस बीच भारिपा बहुजन महासंघ के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन का संकेत देते हुए कहा कि उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पराजित करने के लिए समाज के सभी वंचित वर्गो का एक अंब्रेला संगठन बनाएंगे. उन्होंने सभी प्रगतिशील और समान विचारधारा वाली विपक्षी पार्टियों से इस संगठन के साथ जुड़ने का आग्रह किया. उन्होंने पिछड़ी जातियों और समुदायों के साथ वाले प्रस्तावित मोर्चे के बारे में कहा कि इसमें सभी दलों का स्वागत किया जाएगा.

शिवसेना को लुभाने की कोशिश में बीजेपी:

वहीं, बीजेपी की ओर से शिवसेना को लुभाने की कोशिश की जा रही है. हाल ही में मुंबई आए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात भी की थी. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा भी हुई. हालांकि, शिवसेना अकेले के दम पर चुनावी मैदान में उतरने की बात बार-बार दोहरा रही है. मगर बीजेपी की तरफ से चुनाव पूर्व गठबंधन की पूरी कोशिश की जा रही है.