Maharashtra: मातोश्री के आंगन में BJP ने शिवसेना को दिया तगड़ा झटका, पूर्व विधायक तृप्ति सावंत की हुई एंट्री
तृप्ति सावंत बीजेपी में शामिल (Photo Credits Twitter)

मुंबई: एंटीलिया मामले को लेकर महाराष्ट्र में जहां एक तरफ गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे को लेकर सियासी गहमागहमी चल रही हैं. वहीं इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना को उसके बांद्रा स्थित मातोश्री (Matoshree) के आंगन में बड़ा झटका दिया है. साल 2019 में शिवसेना से निष्कासित पूर्व विधायक तृप्ति सावंत मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. उन्होंने बीजेपी नेता व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की अध्यक्षता में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

तृप्ति सावंत शिवसेना के विधायक प्रकाश सावंत की पत्नी हैं. साल 2015 में प्रकाश सावंत के निधन के बाद शिवसेना ने साल 2019 में विधानसभा का टिकट नहीं दिया. जबकि तृप्ति सावंत पति के निधन के बाद उपचुनाव में इस सीट से जीत हासिल की थी. इसके बाद भी शिवसेना ने तृप्ति को टिकट नहीं दिया. जिससे नाराज होकर तृप्ति ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बांद्रा (ईस्ट) विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. शिवसेना ने तृप्ति के इस कदम के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया. इसके बाद तृप्ति सावंत ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इस सीट से नामांकन दाखिल किया था. यह भी पढ़े: BJP में शामिल हुए ‘रामायण’ के राम उर्फ Arun Govil, लोगों ने ये मजेदार Memes बनाकर किया रियेक्ट

इस सीट से शिवसेना ने मुंबई के मेयर विश्वनाथ महादेश्वर को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन तृप्ति सावंत के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की वजह से विश्वनाथ महादेश्वर को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बदले में इस सीट से कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी चुनाव जितने में कामयाब हुए.