महाराष्ट्र के अहमदनगर में सीएम देवेंद्र फडणवीस के काफिले पर महिला ने फेंकी स्याही, स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के लिए करती है काम
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Photo Credit-IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का (Maharashtra Assembly Elections) विगुल अभी बजना बाकी है कि लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पार्टी की जीत के लिए अभी से ही जी जान से लग गए हैं. वे पार्टी के जीत के लिए महाराष्ट्र में महाजनादेश यात्रा की शुरुवात किए है. उनकी यात्रा को लेकर ही खबर है कि शुक्रवार को जब उनकी महाजनादेश यात्रा (Mahajanadesh Yatra) महाराष्ट्र के अहमदनगर पहुंचा तो इसी बीच उनके काफिले पर एक महिला ने उनके काफिले पर स्याही फेंक दी.

खबरों के अनुसार महिला की पहचान शर्मिला येवले (Sharmila Yewale) के रूप में हुई है. उस महिला के बारे में कहा जा रहा है कि वह स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के लिए काम करती है. फिलहाल ताज जो जानकारी है उसके अनुसार महिला के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यह भी पढ़े:  बड़ी खबर: दिल्ली सचिवालय के बाहर अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची पावडर से हमला, चश्मा टूटा

बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर स्याही फेंकने की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर स्याही फेंकी गई थी. वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस महाजनादेश यात्रा जो महाराष्ट्र में शुरू किए है. वे अपने इस यात्रा के दौरा सरकार द्वारा पांच साल में किये गए कामों को लेकर लोगों के बीच बताने की कोशिश कर रहे है .