पटना: मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) द्वारा बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी (Imarti Devi) को आइटम (Item) कहे जाने के बाद राजनीति गरमा गई है. बीजेपी की मांग है कि पूर्व सीएम ने एक दलित महिला का अपमान किया है. इसलिए उन्हें अपने बयान को लेकर मांफी मांगनी चाहिए. कमलनाथ के बयान पर बवाल बढ़ता देख राहुल गांधी ने भी मंगलवार को मीडिया के बातचीत में उनके बयान की निंदा की हैं. राहुल के बयान के बाद मीडिया ने जब पूर्व सीएम कमलनाथ से पूछा कि क्या वे अपने बयान को लेकर मांफी मांगेगे तो तो उन्होंने मांफी मांगने की बात से मना कर दिया.
मीडिया के बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी को जो बातें बताई गई होंगी. उसके आधार पर उन्होंने वह बात कही होगी. वह राहुल गांधी की राय है. लेकिन वे कल ही कह चुके हैं कि वे अपने बयान को लेकर मांफी नहीं मांगेगे. क्योंकि उनका लक्ष्य किसी को अपमानित करने का नहीं था और अगर कोई अपमानित अहसास करता है तो उन्हें खेद है. इस बात को उन्होंने पहले ही कह चुके हैं. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi on Kamal Nath’s Item Remark: कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- मैं इस प्रकार की भाषा की नहीं करता सराहना, यह दुर्भाग्यपूर्ण
#WATCH वो राहुल जी की राय है। मैं क्यों माफी मांगूगा, मैंने कल कह दिया कि मेरा लक्ष्य किसी को अपमानित करने का नहीं था और अगर कोई अपमानित अहसास करता है तो मुझे खेद है: राहुल गांधी के कमलनाथ के इमरती देवी को लेकर दिए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताने पर कमलनाथ pic.twitter.com/MzUQntvIA9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2020
बता दें कि कमलनाथ जहां अपने बयान को लेकर मांफी मांगने को तैयार नहीं हैं. वहीं बीजेपी भी उनके इस बयान को लेकर पूरी तरफ से आक्रमण है. बीजेपी उनके इस बयान को लेकर महिला आयोग में शिकायत की है. बीजेपी के शिकायत के बाद महिला आयोग ने कमलनाथ से जवाब भी मांगा हैं. वहीं चुनाव आयोग से कार्रवाई किये जाने को लेकर पत्र भीं लिखा गया हैं.