मध्य प्रदेश: बीजेपी को लग सकता है झटका, पार्टी के दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में किया वोट
मध्य प्रदेश विधानसभा में अपराध कानून (संशोधन) पर मतदान के दौरान बीजेपी के जिन दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट किया है, उनके नाम नारायण त्रिपाठी और शरद कौल है. ये दोनों विधायकआज रात सीएम कमलनाथ के साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे.
भोपाल: कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन (Congress JDS Alliance) की कुमारस्वामी की सरकार (Mumaraswamy Government) गिरने के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया कि इस राज्य में भी बीजेपी कुछ बड़ा उलट फेर कर सकती है. इस तरह की कयासबाजी के बीच बुधवार को एक ऐसी खबर आई जो बीजेपी (BJP) के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) में बुधवार को अपराध कानून (संशोधन) Criminal Law (Amendment) पर वोटिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट किया.
खबर है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में अपराध कानून (संशोधन) पर मतदान के दौरान बीजेपी के जिन दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट किया है, उनके नाम नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) और शरद कौल (Sharad Kaul) है. हालांकि कांग्रेस ने इन दोनों विधायकों को एक अज्ञात स्थान पर भेज दिया है और ये दोनों विधायक आज रात सीएम कमलनाथ (CM Kamal Nath) के साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे.
इस मामले पर सीएम कमलनाथ बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले- बीजेपी का कहना है कि हम अल्पसंख्यक हैं और किसी भी दिन गिर सकते हैं. आज विधानसभा में अपराध कानून (संशोधन) पर बीजेपी के दो विधायकों ने हमारे सरकार के पक्ष में मतदान किया है. यह भी पढ़ें: बीजेपी को मेरी सरकार की स्थिरता पर शक है तो आज ही सदन में लाए अविश्वास प्रस्ताव: सीएम कमलनाथ
गौरतलब है कि विपक्ष नेता गोपाल भार्गव ने विधानसभा में कहा था कि हमारे ऊपर वाले नंबर 1 या नंबर 2 का आदेश हुआ तो यह सरकार 24 घंटे भी नहीं चलेगी, जिसके जवाब में कमलनाथ ने कहा कि आप चाहें तो अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं. बता दें कि इस राज्य में कुल 230 विधानसभा की सीटें हैं. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी के खाते में 109 सीटें आई थीं. उधर बीएसपी के 2 विधायकों ने भी कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दिया था.