अमित शाह के MP दौरे से पहले मचा बवाल, झाबुआ जिलाध्यक्ष की छुट्टी, समर्थन में 2 दर्जन नेताओं ने किया रिजाइन
अमित शाह (Photo Credits: PTI)

भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो चली हैं. राज्य में शनिवार को सियासी हलचल तेज रहने वाली है, क्योंकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इंदौर, झाबुआ, जावरा व उज्जैन में तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ग्वालियर, मुरैना और जबलपुर में नजर आएंगे. अमित शाह के दौरे के पहले झाबुआ जिला बीजेपी में भूचाल सा आ गया है. क्योकि जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया की छुट्टी हो चुकी है, उनके समर्थन में दो दर्जन बीजेपी नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है.

जानकारी के मुताबिक जिलें में छह महीने के अंदर ही यह दूसरे जिलाध्यक्ष की रवानगी है. दरअसल एक महिला के साथ मनोहर सेठिया की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद उनसे पार्टी आलाकमान ने इस्तीफा लिया है. सेठिया को इंदौर संभागीय कार्यालय बुला कर इस्तीफा लिया गया. उनकी जगह पर ओमप्रकाश शर्मा को झाबुआ की कमान सौंपी गई है.

खबर है कि सेठिया की छुट्टी करने से जिले के पार्टी पदाधिकारी बीजेपी से नाराज हो गए है. यहीं वजह है कि गुरुवार जिला महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष, नगर मंडल अध्यक्ष समेत करीब दो दर्जन पार्टी पदाधिकारियों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

राज्य में चुनावों के करीब आते देख बीजेपी अपनी छवि से कोई समझौता नहीं करना चाहेगी. बीजेपी की प्रदेश इकाई के अनुसार, अमित शाह शनिवार को इंदौर में पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे और इसी के साथ सत्तारूढ़ पार्टी का चुनाव अभियान भी शुरू हो जाएगा.

शाह 11 बजे वायुयान से इंदौर पहुंचेंगे, 12 बजे दशहरा मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इंदौर से वायुयान से झाबुआ जाएंगे, जहां जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जावरा में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे और उज्जैन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद वायुयान से इंदौर से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.