बीफ खाने वाला जीत जाए और गौहत्या रोकने वाला हार जाए, यह हमारे लिए शर्म की बात है: कैलाश विजयवर्गीय

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को विवादित बयान देते हुए भोपाल के कांग्रेस के एक मुस्लिम विधायक को बीफ खाने वाला बताया और कहा कि उनके मुकाबले बीजेपी उम्मीदवार की पराजय पर उन्हें दुख है.

कैलाश विजयवर्गीय (Photo Credit: ANI)

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने शनिवार को विवादित बयान देते हुए भोपाल (Bhopal) के कांग्रेस के एक मुस्लिम विधायक (Muslim MLA) को बीफ खाने वाला बताया और कहा कि उनके मुकाबले बीजेपी उम्मीदवार (BJP Candidate) की पराजय पर उन्हें दुख है. शनिवार को स्थानीय बीजेपी कार्यालय में भोपाल लोकसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भोपाल मध्य विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक एवं उम्मीदवार सुरेन्द्रनाथ सिंह की पराजय पर दुख: प्रकट किया.

विजयवर्गीय ने कहा कि सबसे ज्यादा दुख मुझे आपके यानी सुरेन्द्र नाथ सिंह के हारने पर हुआ है और आश्चर्य होता है कि गौहत्या को रोकने वाले चुनाव हार गए और बीफ खाने वाला एक व्यक्ति आपके सामने जीत जाए. यह हम सबके लिए शर्म की बात है.

इस बारे में भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मुझे विजयवर्गीय के बयान पर अफसोस है. वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और राष्ट्रीय महासचिव भी है. मैं उनसे माफी मांगने को तो नहीं कहूंगा, लेकिन उन्हे अपने शब्द वापस लेना चाहिए. यह भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- हमारी कृपा से चल रही है कमलनाथ सरकार, जिस दिन ऊपर से बॉस का इशारा आया, छिन जाएगी इनकी सत्ता

मसूद ने कहा कि विजयवर्गीय बताएं कि उन्होंने मुझे कब बीफ खाते हुए देखा है? क्या उन्होने मेरे साथ कभी दोपहर या रात का खाना खाया है? जहां तक मेरी याददाश्त में है कि मैंने जीवन में कभी बीफ नहीं खाया है.

Share Now

\