मध्यप्रदेश: सीएम कमलनाथ के कैबिनेट का गठन, दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन ने भी ली मंत्री पद की शपथ

यह शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद तीन बजे भोपाल के राजभवन में हुआ. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी नए मंत्रियों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई.

जयवर्धन सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ (Photo Credit-ANI)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कमलनाथ सरकार के कैबिनेट का गठन हो गया है. इस मंत्रिमंडल में 28 मंत्री शामिल हुए. यह शपथ ग्रहण समारोह दोपहर तीन बजे भोपाल के राजभवन में हुआ. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी नए मंत्रियों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि इस मंत्रिमंडल के गठन के लिए कमलनाथ को काफी माथापच्ची करनी पड़ी. इस संदर्भ में कमलनाथ ने कई बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. राहुल गांधी की हरी झंडी मिलने के बाद भी मंत्रिमंडल के नामों को लेकर कमलनाथ और अन्य नेताओं के बीच बैठक हुई, तब जाकर इन 28 नामों को फाइनल किया गया.

कमलनाथ (Kamal Nath) के कैबिनेट में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) को भी जगह मिली है. जयवर्धन मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए राघौगढ़ सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. इसके अलावा दिग्विजय सिंह के करीबी जीतू पटवारी ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

जिन 28 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली है. उनके नाम इस प्रकार से हैं. डॉ गोविंद सिंह, आरिफ अकील, बृजेंद्र सिंह राठौर, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, लखन सिंह यादव, विजय लक्ष्मी साधौ, हुकुम सिंह कराड़ा, तुलसीराम सिलावट, गोविंद राजपूत, ओमकार मरकाम, सुखदेव पांसे, प्रभु राम चौधरी, जयवर्धन सिंह, हर्ष यादव, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, पीसी शर्मा, सचिन यादव, सुरेंद्र सिंह बघेल, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, प्रद्युमन तोमर, प्रदीप जायसवाल, महेंद्र सिंह सिसोदिया, इमरती देवी, प्रियव्रत सिंह.

Share Now

\