मध्य प्रदेश सियासी संकट के बीच दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह का सिंधिया पर बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस ने उन्हें बहुत कुछ दिया मगर...
जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया. उन्होंने पार्टी छोड़कर सही नहीं किया. जयवर्धन सिंह ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया का पार्टी को छोड़ना मैं मानता हूं सही बात नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने उनको बहुत कुछ दिया था.
मध्य प्रदेश (Madhya Prdaesh) में जारी सियासी तनातनी के बीच कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर आक्रामक हो चुकी है. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के फैसले को गलत बता रहे हैं. कांग्रेस ने एक बयान में कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण सिंधिया को पार्टी से निकाला गया है. इस बीच दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया. उन्होंने पार्टी छोड़कर सही नहीं किया. जयवर्धन सिंह ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया का पार्टी को छोड़ना मैं मानता हूं सही बात नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने उनको बहुत कुछ दिया था. अफसोस की बात है कि वो पार्टी छोड़ चुके हैं. जो उन्होंने किया वो सही नहीं किया. इससे पहले दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा था.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को साइडलाइन करने की बात गलत है. ग्वालियर चंबल इलाके में उनसे बिना पूछे पार्टी कोई फैसला नहीं लेती थी. पिछले 16 महीने में उनसे राय ली जाती रही है. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ''कोई सवाल ही नहीं है, वह बिल्कुल भी साइडलाइन नहीं थे. कृपया ग्वालियर चंबल इलाके के किसी भी कांग्रेस नेता से पूछें और आपको पता चलेगा कि पिछले 16 महीनों में उनकी सहमति के बिना इस क्षेत्र में कुछ भी नहीं हुआ है. लेकिन मैं उन्हें मोदी-शाह के साथ जाने पर शुभकामनाएं देता हूं.''.
क्या बोले दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह-
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिधिया मंगलवार को कांग्रेस अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उनके मंगलवार को बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन बाद में खबर आई कि सिंधिया आज बीजेपी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं. वे 12 मार्च को वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लग गई. कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. इन सबके बीच कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल हैं.
हालांकि इन सब के बीच कांग्रेस का कहना है कि पार्टी मजबूत स्थिति में है और वे बहुमत सिद्ध करेंगे. कांग्रेस नेता शोभा ओझा (Shobha Ojha) ने यहां तक कह दिया कि निर्दलीय सहित सभी कांग्रेस विधायक साथ हैं. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु वाले विधायक भी उनके साथ हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ गए विधायक भी हमारे साथ हैं. बीजेपी के विधायक भी हमारे टच में हैं. हमारे पास नंबर है. सरकार को कोई खतरा नहीं.
वहीं सीएम कमलनाथ का कहना है कि हम मजबूत स्थिति में हैं, असफल नहीं हुए हैं. बीजेपी पहले से ही हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में लगी हुई थी. उसने 14 महीनों में सरकार को अस्थिर करने के कई असफल प्रयास किए और मुंह की खाई. सीएम कमलनाथ ने कहा, चिंता की कोई बात नहीं है, हम अपना बहुमत साबित करेंगे. हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.