मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का वीडियो वायरल, केस 1 हो या 5 मुझे जीतने वाला कैंडिडेट चाहिए
MP प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Photo Credit-PTI)

भोपाल: राज्य में चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं राजनैतिक पार्टियों में वैसे-वैसे आरोप प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब वायरल हो रहे वीडियो से सियासत एक बार फिर गरमा गई है. वीडियो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का है. वायरल हो रहे इस वीडियो को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में कमलनाथ प्रत्याशियों के चयन और टिकट देने की बात कर रहे हैं. इसमें कथित तौर पर अपराधियों को भी टिकट देने की बात की जा रही है. इस वीडियो वायरल पर शिवराज ने प्रतिक्रिया दी है. शिवराज ने ट्विटर पर लिखा अगर यही कांग्रेस की राजनीति है तो बाकी जनता खुद ही समझदार है, वही फैसला करेगी की 28 नवंबर को मतदान कर किसको विजयी बनाएगी.

शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे वो टिकट देने की बात कर रहे थे. इसी वीडियो में एक जगह कमलनाथ कथित रूप से ये बोलते हुए दिख रहे हैं कि उन्हें जीतने वाले कैंडिडेट चाहिए, अगर उसपर केस हो तो भी कोई बात नहीं है. वीडियो में कमलनाथ कथित तौर पर बोलते हुए दिख रहे हैं, "कोई कहता है इसके ऊपर तो चार केस है, मैं कहता हूं होए पड़े पांच, हम तो इसमें हैं कि मुझे तो जीतने वाला चाहिए." पहली नजर में वीडियो को देखकर लग रहा है कि कमलनाथ कथित तौर पर अपराधियों को भी टिकट देने की बात कर रहे हैं. यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी को बड़ा झटका, CM शिवराज सिंह के साले संजय सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ

कमलनाथ के इस वीडियो के बाद हड़कंप मच गया. इसी वीडियो को मध्य प्रदेश बीजेपी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया इसके बाद सीएम शिवराज ने कमलनाथ और उनकी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा.बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस वीडियो को रिट्वीट किया है.

बीजेपी ने भी यह वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए लिखा "कांग्रेस का हाथ, अपराधियों के साथ. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है "कमलनाथ जी को तिहार जेल ले जाओ ...वहां से कांग्रेस अपना मनपसंद कैंडिडेट चुन सकती है."