मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: महाकाल के आशीर्वाद के बाद बीजेपी के गढ़ में वोटरों को लुभाएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. प्रदेश में 28 नवबंर को होने वाले 230 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां सियासी रण में उतर चुकी हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी जहां अपनी 15 साल की सत्ता को बचाने के लिए जी जान से लगी हुई है. वहीं कांग्रेस शिवराज सिंह को सीएम की कुर्सी से उतारने की पूरी जद्दोजहद कर रही है. बीजेपी के ओर से खुद पीएम मोदी जल्दी ही प्रचार के लिए इस चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं, वहीं कांग्रेस के तरफ से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस प्रचार का नेतृत्व करेंगे.

पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अगले हफ्ते मालवा-निमाड़ अंचल पहुंचेंगे. वह बीजेपी की मजबूत पकड़ वाले इस इलाके में शहरी मतदाताओं के साथ दलितों, आदिवासियों और किसानों को साधने की कोशिश करेंगे.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय कपूर ने बुधवार को कहा, 'हम मालवा-निमाड़ में बीजेपी के वर्चस्व को राहुल की अगुवाई में सीधी चुनौती देंगे, उन्होंने कहा कि यहां मतदाता इस बार बदलाव चाहते हैं.' कपूर ने आरोप लगाया कि मालवा-निमाड़ अंचल में दलितों, आदिवासियों और किसानों समेत समाज के तमाम तबके पिछले 15 साल से सत्तारूढ़ बीजेपी की नीतियों के कारण बदहाल हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार यहां सत्ता में आकर इस तबके के लिए कार्य करेगी. एमपी: कांग्रेस नेता की फिसली जुबान, कहा- आप मेरा ध्यान रखना, पार्टी जाए तेल लेने, देखें- VIDEO

महाकाल के आशीर्वाद से होगा आगाज

कपूर ने बताया कि राहुल गांधी का मालवा-निमाड़ दौरा 29 अक्टूबर को उज्जैन से शुरू होगा. वह इस धार्मिक नगरी में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस सचिव ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष 29 अक्टूबर को ही आदिवासी बहुल धार जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह इंदौर पहुंचकर करीब तीन किलोमीटर के रास्ते पर रोड शो करेंगे. कोटक महिंद्रा बैंक ने बंद की बायोमेट्रिक आधार के जरिए खाता खोलने की योजना, जानिए क्यों?

30 अक्टूबर को राहुल संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की महू स्थित जन्मस्थली पहुंचेंगे. "दलितों के मसीहा" के स्मारक में शीश नवाने के बाद वह इंदौर के इस नजदीकी कस्बे में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल 30 अक्टूबर को ही खरगोन और झाबुआ जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. दोनों जिलों में आदिवासियों की बड़ी आबादी रहती है.