कोटक महिंद्रा बैंक ने बंद की बायोमेट्रिक आधार के जरिए खाता खोलने की योजना, जानिए क्यों? 
कोटक महिंद्रा बैंक (Photo Credits:Facebook)

मुंबई: कुछ समय पहले कोटक महिंद्रा बैंक ने उपभोक्ताओं के लिए बायोमेट्रिक आधार के जरिए नए खाता खोलने की योजना की शुरुआत की थी, लेकिन खबर है कि बैंक ने इस योजना को अब बंद कर दिया है यानी अब यह बैंक बायोमेट्रिक आधार के जरिए नए खाते नहीं खोलेगी. दरअसल, निजी क्षेत्र के बड़े बैंकों में से एक कोटक महिंद्रा ने बुधवार को कहा कि उसने आधार के जरिए नया बैंक खाता खोलना बंद कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने बिना किसी कागजी दस्तावेज के खाता खोलने की 8/11 योजना शुरू की थी.

बैंक के अनुसार, बिना किसी दस्तावेज के बायोमेट्रिक आधार के जरिए खाता खोलने की उनकी यह  योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित नोटबंदी से प्रेरित थी. हालांकि बैंक ने कहा कि उसने 18 महीने में खाता धारकों की संख्या दोगुना कर 1.6 करोड़ करने के लक्ष्य को पूरा कर लिया है.

बैंक के अनुसार, बैंक खाता धारकों की संख्या को 1.6 करोड़ करने का जो लक्ष्य हासिल किया है, उसका सारा श्रेय 8/11 पेशकश को जाता है जिसमें खाता खोलने के लिये पूरी तरह बायोमेट्रिक परियोजना पर भरोसा किया गया. यह भी पढ़ें: अब इस वजह से SBI के एटीएम से निकलेंगे सिर्फ 20 हजार रूपया

बैंक के संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता ने कहा कि बैंक ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद नया खाता खोलना बंद कर दिया है. न्यायालय ने अपने आदेश में निजी कंपनियों को बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) नियमों के उपयोग से मना किया है.

उन्होंने स्वीकार किया कि इससे बैंक के नया खाता खोलने के इस अभियान को झटका लगेगा, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बैंक खाता खोलने के लिए दो विकल्पों पर काम कर रहा है जो प्रौद्योगिकी आधारित है.