Madhya Pradesh: देवास में विकास कार्यों का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया शिलान्यास, कहा-5 सालों में 30 हजार लोगों को देंगे रोजगार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज देवास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. देवास में आज विभिन्न विकासकार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण सीएम ने किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. शिवराज ने कहा कि देवास की जनता ने मुझे हमेशा प्यार दिया है. मैं यहां के विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला हूं. साथ ही शिवराज ने कहा कि यहां अगले 5 सालों में 30 हजार लोगों को रोजगार देने जा रहे हैं.

शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-ANI Twitter)

भोपाल, 27 जनवरी 2021. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज देवास (Dewas) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. देवास में आज विभिन्न विकासकार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण सीएम ने किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. शिवराज ने कहा कि देवास की जनता ने मुझे हमेशा प्यार दिया है. मैं यहां के विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला हूं. साथ ही शिवराज ने कहा कि यहां अगले 5 सालों में 30 हजार लोगों को रोजगार देने जा रहे हैं.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देवास में नए उद्योग लगाएंगे. हम किसानों से जमीन लेंगे. लेकिन जमीन लड़-झगड़ कर नहीं सहमती से लेंगे. जमीन का एक हिस्सा विकसित कर किसान को देंगे ताकि किसान को खूब कीमत मिले. 5 सालों में 30 हजार लोगों को रोजगार दिया जाएगा. यह भी पढ़ें-MP में गोबर व पराली से सीएनजी व बायो-फर्टिलाइजर बनेगा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान

ANI का ट्वीट-

शिवराज ने कहा कि स्वसहायता समूहों की बहनों पर मुझे फक्र है. कोरोना संकटकाल के दौरान इन लोगों ने पीपीई किट, सेनेटाइज़र, साबुन सहित अन्य चीजों को बनाया. अब वे स्कूल के बच्चों की यूनिफॉर्म सिलने जा रही हैं. उन्होंने बताया कि 290 करोड़ रुपये की लागत से देवास के पश्चिमी क्षेत्र का विकास हम करने जा रहे हैं.

Share Now

\