MP में राजनाथ सिंह ने 2 हजार करोड़ के जल संरचनाओं के प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, शिवराज बोले-जल जीवन मिशन में तेजी से काम करके बनेंगे नंबर-1

मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार लगातार अपने फैसलों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. सूबे की सरकार कई ऐसे फैसले ले रही है जिससे आम जनता को फायदा होगा. इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जलाभिषेकम् कार्यक्रम के तहत दो हजार करोड़ से अधिक लागत की जल संरचनाओं का उद्घाटन किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल जीवन मिशन में तेजी से काम करके नंबर 1 बनेंगे.

शिवराज सिंह चौहान और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 11 फरवरी 2021. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बीजेपी (BJP) सरकार लगातार अपने फैसलों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. सूबे की सरकार कई ऐसे फैसले ले रही है जिससे आम जनता को फायदा होगा. इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने जलाभिषेकम् कार्यक्रम के तहत दो हजार करोड़ से अधिक लागत की जल संरचनाओं का उद्घाटन किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि जल जीवन मिशन में तेजी से काम करके नंबर-1 बनेंगे.

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले तीन सालों में कोई गांव ऐसा नहीं छोड़ेंगे जहां हैंडपंप का पानी नहीं होगा. हर गांव में पाइपलाई बिछाकर पानी देने का अभियान शुरू किया गया है. हम जल जीवन मिशन में तेजी से काम करके नंबर एक पर आएंगे. यह भी पढ़ें-Operation Muskan: मध्य प्रदेश सरकार की 'ऑपरेशन मुस्कान' मुहिम ला रही है रंग, अब तक छुड़ाए गए 9,500 बच्चे

ANI का ट्वीट-

वहीं मध्य प्रदेश में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जलाभिषेकम् कार्यक्रम के तहत 2000 करोड़ से अधिक लागत की 57 हजार से अधिक जल संरचनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे.

Share Now

\